Bihar Land Mutation: जमीन मालिकों के लिए काम की खबर! मधुबनी में दाखिल-खारिज को लेकर जारी हुआ नया आदेश
मधुबनी में राजस्व समन्वय समिति की बैठक में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार ने दाखिल-खारिज के आवेदनों को निर्धारित अवधि में निष्पादित करने का निर्देश दिय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मधुबनी। अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार ने दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों का हर हाल में निर्धारित अवधि में निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने दाखिल खारिज के आवेदनों को अनावश्यक रिजेक्ट करने पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने लगान वसूली कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।
अतिक्रमण वाद के मामले को दें प्राथमिकता
अतिक्रमणवाद की समीक्षा करते हुए एडीएम आपदा ने अतिक्रमण के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी सीओ को अतिक्रमण वाद के मामले को सर जमीनी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करते हुए जिला स्तर से उपलब्ध कराए गए फार्मेट में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही जल निकायों के अतिक्रमण को चिन्हित कर उस पर अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी डीसीएलआर को नियमित रूप से अंचलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को तेजी से नीलाम पत्र वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोक सेवाओं के अधिकार की समीक्षा के क्रम में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित अवधि में हर हाल में निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरोपित दंड को संबंधित अधिकारियों से समय पर वसूली करने का निर्देश दिया।
उन्होंने दंड की राशि नहीं जमा करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र क की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निर्धारित कार्य दिवस में करें निष्पादन
अभियान बसेरा टू की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार ने निर्देश दिया कि इसके तहत एक भी पात्र भूमिहीन छूटे नहीं, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
उन्होंने न्यायालय संबंधी मामले को पूरी गंभीरता से लेकर समय पर एमओएफ तैयार कर ओथ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश का अनुपालन हर हाल में समय पर करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के आलोक में राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी नसीम निशांत, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार सहित जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
सारण जिले ने रच दिया इतिहास, जमीन रजिस्ट्री से रिकॉर्ड राजस्व; 200 करोड़ के पार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।