Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार को मिलने जा रहा एक और एयरपोर्ट, चुनाव से पहले पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ा गिफ्ट

    Bihar News मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित सभा की तैयारी ज़ोरों पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि मधुबनी हवाई अड्डे से हवाई जहाज़ उड़ान भरेगा और यह यात्रा ऐतिहासिक होगी जिसमें दो लाख लोगों के आने की संभावना है। सड़क निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा मिथिला उत्साहित है।

    By Shailendra Nath Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, झंझारपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित संभावित यात्रा सभा स्थल लोहना उत्तरी पंचायत के भैरवस्थान के सामने शुक्रवार संध्या सड़क निर्माण मंत्री नितीन नवीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल एवं मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव सहित अन्य नेता एक साथ पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन लोगों ने पहले सभा स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण किया और फिर टेंट में अधिकारियों से पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।

    ऐतिहासिक यात्रा की उम्मीद

    इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मीडिया से कहा कि बहुत अच्छी तैयारी चल रही है। यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।

    घर घर से लोग निकलकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। कम से कम दो लाख लोग पहुंचेगे। मधुबनी हवाई अड्डा से हवाई जहाज उड़ान भरेगा।

    लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद

    उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत सौगात लेकर आ रहे हैं। हलांकि उन्होने सौगात का खुलासा नहीं किया। सड़क निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा मिथिलावासी उत्साहित है।

    दस बारह जिला से लाखों लोग इस सभा में अपने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचेगे। आए नेताओं में मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, विधायक रामप्रीत पासवान एवं अन्य थे।

    स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी

    आए अतिथियों का मुखिया अशोक कुमार झा, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार मिश्र, अजीत झा, भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत, उपेन्द्र यादव, दीपक झा, शिशिर मिश्रा, संदीप दास, विनोद मंडल, अनुरंजन झा, दिलीप मिश्रा, श्रवण बनैता सहित दर्जनों लोगों ने पाग, दोपटा से स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर और रक्सौल एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की बढ़ी संभावना, विकास को लगेंगे पंख