Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:56 PM (IST)

    मधुबनी से सटे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के ढाका जिले के शमसुद दोहा सिद्दीकी सिफात के रूप में की गई है। बीओपी मुख्य आरक्षी संतोष कुमार वर्मा के बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

    Hero Image
    साइकिल से भारतीय सीमा में घुस रहे बंग्लादेशी नागरिक को एसएसबी ने पकड़ा। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, लदनियां (मधुबनी)। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 18वीं बटालियन पिपराही बीओपी के जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के ढाका जिले निवासी शमसुद दोहा सिद्दीकी सिफात पिता अब्दुल सलाम के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपराही बीओपी मुख्य आरक्षी संतोष कुमार वर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मंगलवार को एसएसबी 18वीं बटालियन पिपराही बीओपी के जवानों ने बार्डर पीलर संख्या 252 के समीप से गिरफ्तार किया था। वह साइकिल से नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।

    गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद चीजें

    गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक साइकिल व हेलमेट, चिकित्सा रिपोर्ट, एक पासपोर्ट, वोटर पहचान पत्र, 2490 नेपाली रुपये, एक मोबाइल फोन, 2 सीम एवं 8 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। एसएसबी ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को लदनियां थाना पुलिस सुपुर्द कर दिया।

    न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

    थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। एसएसबी द्वारा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नेपाल के लहान स्थित सम्राट होटल लहान चौक बस स्टैंड के पास रहता है।

    गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है। उसे सीमा दिखाई नहीं दिया। भारतीय सीमा पर तार लगे रहने की बात कही।

    नेपाल में व्यापार करता है युवक

    थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास नेपाल का टुरिस्ट वीजा और बांग्लादेश का पासपोर्ट है। उन्होंने कहा कि वे काफी समय से नेपाल में व्यापार करता है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: भागलपुर से बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे भी भरेंगे हुंकार

    Bihar Politics: 'सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता हैं लालू यादव', RJD सुप्रीमो की किस बात पर भड़क गए सम्राट चौधरी?