Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम

    मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की साइड बीम भुतही बलान नदी में जलस्तर बढ़ने से गिर गई। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झंझारपुर पुल का निर्माण लगभग दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से करा रहा है। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। इसके निर्माण का ठेका दरभंगा निवासी ठेकेदार अमरनाथ झा के पास है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 29 Jun 2024 01:26 AM (IST)
    Hero Image
    मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की साइड बीम ढह गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी: बिहार में पुल क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की साइड बीम भुतही बलान नदी में जलस्तर बढ़ने से गिर गई। बीम की बुधवार को ही ढलाई की गई थी। इसके समानांतर दो अन्य बीम पर भी असर देखा गया। पुल लगभग तीन वर्षों से बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बन रहा पुल

    पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, झंझारपुर पुल का निर्माण लगभग दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से करा रहा है। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। इसके निर्माण का ठेका दरभंगा निवासी ठेकेदार अमरनाथ झा के पास है।

    तेज बहाव शटरिंग को बहा ले गया

    मालूम हो कि बिहार के अलग-अलग जिलों में 18 जून से अब तक पांच पुलों के गिरने व धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जहां शटरिंग की गई थी, वहां नदी में तेज बहाव के साथ जलस्तर में वृद्धि हो गई। पानी का तेज बहाव शटरिंग को बहा ले गया।

    इससे बीम टेढ़ी होकर लटक गई। इसके साथ इस स्पैन का स्ट्रैक्चर भी गिर गया। पूर्व में बना एक बीम सुरक्षित है। घटनास्थल पर निर्माणाधीन पुल का कोई जिम्मेदार उपस्थित नहीं था।

    यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और ब्रिज धड़ाम, हफ्तेभर के अंदर चौथा पुल हुआ धराशायी, 40 हजार की आबादी का टूटा संपर्क