Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और ब्रिज धड़ाम, हफ्तेभर के अंदर चौथा पुल हुआ धराशायी, 40 हजार की आबादी का टूटा संपर्क
Kishanganj Bridge Collapse बिहार में पुलों के धराशाई होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिवान (Siwan Bridge Collapse) अररिया (Araria Bridge Collapse) और मोतिहारी (Motihari Bridge Collapse) के बाद अब किशनगंज (Kishanganj Bridge Collapse) में एक पुल धराशाई हो गया है। दशकों पुराना मरिया धार पुल जर्जर हो चुका था। बहादुरगंज स्थित इस पुल धंसने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आवाजाही पर रोक लगा दी है।
संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। Bihar Bridge Collapse : बिहार
एनएच 327 ई से जोड़ता है यह पुल
यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: महज 3 साल में 9 बड़े ब्रिज हो गए धड़ाम, यहां पढ़ें 'भ्रष्टाचार' की भेंट चढ़े पुलों कहानी
दो फीट तक धंसा पुल
थम नहीं रहा पुल का गिरना
क्या कहते हैं अधिकारी?
मरिया धार पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण उस जगह नया पुल बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। प्रस्ताव अब तक स्वीकृत होकर नहीं आया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल पर आवाजाही पर रोक दी गई है। यह पुल काफी जर्जर हो चुका है। इस बरसात में इसकी मरम्मत संभव नहीं है। -गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बहादुरगंज
यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और निर्माणाधीन ब्रिज भरभराकर गिरा, एक हफ्ते में तीसरा पुल हुआ धड़ाम