Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: सिंहेश्वर के एक प्राइवेट स्कूल में 8 साल के बच्चे की मौत, विद्यालय छोड़कर फरार हुआ संचालक

    मधेपुरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंहेश्वर के जेएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में एक आठ वर्षीय छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र मो. रेहान एलकेजी का छात्र था और एक वर्ष से स्कूल के छात्रावास में रह रहा था। घटना के बाद स्कूल संचालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Amitesh Sonu Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 14 Apr 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    सिंहेश्वर स्थित एक निजी स्कूल में आठ वर्षीय बालक की मौत

    संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। बिहार के मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर, सरोपट्टी रोड में स्थित जेएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में सोमवार दोपहर को एक आठ वर्षीय छात्र की मौत हो गई।

    मृतक मो. रेहान एलकेजी का छात्र था। वह एक वर्ष पूर्व से स्कूल के छात्रावास में रह रहा था। घटना सोमवार शाम की है।

    मेडिकल कॉलेज में शव को छोड़कर स्कूल संचालक फरार हो गए। मृतक मो. रेहान के पिता मो. शमसीउद्दीन दुबई में रहते हैं। पैतृक घर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का तरियामा गांव है। 

    मेडिकल कॉलेज में मौजूद मृतका की दादी फलिया खातून ने बताया कि सोमवार शाम को स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चे की जानकारी दी।

    सोमवार रात 7.30 बजे जब हमलोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो शव रखा हुआ था। स्कूल के कोई भी शिक्षक या डायरेक्टर नहीं थे।

    मृतक के मामा सहरसा के पटुआहा निवासी मो. इस्राइल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सिर्फ यह बताया गया कि शाम चार बजे खेल कर हास्टल लौटते ही मो. रेहान अचेत हो गया।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं, स्कूल का डायरेक्टर मो. जावेद मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। सिंहेश्वर थाना की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंहेश्वर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहटा में तिलक समारोह के दौरान तेज आंधी से टूटी छत की रेलिंग; दूल्हा समेत 1 दर्जन घायल