Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: मधेपुरा में दर्दनाक हादसा, ROB निर्माण कार्य के दौरान पैनल गिरने से मजदूर की मौत

    Updated: Mon, 05 May 2025 04:16 PM (IST)

    मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के समीप से गुजर रही बाईपास पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर पैनल गिर गया। क्रेन से आरओबी के ऊपर पैनल चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर धीरेंद्र कुमार (24) को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    आरओबी के ऊपर पैनल चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के समीप से गुजर रही बाईपास पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर पैनल गिर गया।

    क्रेन से आरओबी के ऊपर पैनल चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना सोमवार दोपहर की है। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर धीरेंद्र कुमार (24) को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक सदर प्रखंड के तुलसीबाड़ी का निवासी था। पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें-

    Vaishali Road Accident: पातेपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

    Muzaffarpur News: मोतीझील में सड़क पर जमकर हंगामा, 4 युवतियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा