Madhepura News: मधेपुरा में दर्दनाक हादसा, ROB निर्माण कार्य के दौरान पैनल गिरने से मजदूर की मौत
मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के समीप से गुजर रही बाईपास पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर पैनल गिर गया। क्रेन से आरओबी के ऊपर पैनल चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर धीरेंद्र कुमार (24) को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के समीप से गुजर रही बाईपास पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर पैनल गिर गया।
क्रेन से आरओबी के ऊपर पैनल चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना सोमवार दोपहर की है। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर धीरेंद्र कुमार (24) को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक सदर प्रखंड के तुलसीबाड़ी का निवासी था। पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।