Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे गृहमंत्री महादेव के अवतार... आतंकियों को सिखाएंगे सबक', बिहार में बोले पंडित प्रदीप मिश्रा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:32 PM (IST)

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए गृहमंत्री को महादेव का अवतार बताया। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले सांसदों को कश्मीर भेजने की बात कही। मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई और हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को शस्त्र चलाने का ज्ञान देने पर जोर दिया।

    Hero Image
    पंडित प्रदीप मिश्रा और गृहमंत्री अमित शाह। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। बाबा नगरी सिंहेश्वर में श्री शिव महापुराण कथा के दौरान पहलगाम आंतकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की पंडित प्रदीप मिश्रा ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर कत्लेआम किया। निर्दोष लोगों की जान ले ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Act) का विरोध करने वाले 200 सांसद कहां गए, उन्हें कश्मीर भेजो। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की। यह मानवता के लिए चिंता का विषय है।

    आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसा और निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसा दीं। सोचो, हम कहां जा रहे हैं।

    गृहमंत्री को बताया महादेव का अवतार

    उन्होंने देश के गृहमंत्री पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे महादेव के अवतार हैं। अंतिवादियों को जरूर सबक सिखाएंगे।

    'बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार'

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर अत्याचार हुए, किसी ने कुछ नहीं कहा। हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। अब समय आ गया है, हिंदुओं को एकजुट होना होगा।

    उन्होंने कहा, घर में शास्त्र हो या न हो, हर बच्चे को शस्त्र चलाना आना चाहिए। राष्ट्र की सुरक्षा और समाज की रक्षा के लिए शस्त्र ज्ञान जरूरी है।

    ये भी पढ़ें- 'हम प्रधानमंत्री के साथ हैं...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नीतीश कुमार; मधुबनी से दिया क्लियर मैसेज

    ये भी पढ़ें- Bihar: '40 मुसलमानों को देंगे टिकट', प्रशांत किशोर की मंशा साफ; महिलाओं को 4% ब्याज पर मिलेगा लोन