Madhepura: सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार दो बच्चों समेत चार की मौत, 10 घायल; गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी
चौसा-उदाकिशनगंज एसएच- 58 के कलासन के समीप मंगलवार की सुबह ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सवार दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 व्यक्ति जख्मी हो गए। इस घटना में सिंटू सादा की पत्नी सकुनी देवी (25) पुत्री साक्षी कुमारी (09 माह) व पुत्र राजबीर कुमार (02 वर्ष) एवं मनोज सादा के पत्नी श्यामा देवी (30) की मौत हो गई।

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा): चौसा-उदाकिशनगंज एसएच- 58 के कलासन के समीप मंगलवार की सुबह ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सवार दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 व्यक्ति जख्मी हो गए।
जख्मी को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। इस घटना में सिंटू सादा की पत्नी सकुनी देवी (25), पुत्री साक्षी कुमारी (09 माह) व पुत्र राजबीर कुमार (02 वर्ष) एवं मनोज सादा के पत्नी श्यामा देवी (30) की मौत हो गई।
सभी सुपौल जिले के पिपरा थानाक्षेत्र के भुरारहीपुर राजपुर के निवासी थे। वहीं सिंटू कुमार (20), मंजू देवी(30), व उसकी पुत्री राधा कुमारी (07), ऑटो चालक जगरनाथ कुमार (28), सीता देवी (35), भूटरी देवी (30) जख्मी हैं।
दो महिलाओं ने पीएचसी में तोड़ा दम
सभी लोग ऑटो पर सवार होकर भागलपुर जिले के बरारी गंगा घाट स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एसएच 58 पर कलासन-पुरैनी के समीप देवघर से जलाभिषेक कर लोगों से भरी स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी।
इससे घटना स्थल पर दो बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं की मौत पीएचसी में इलाज के दौरान हुई। दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार उमेश पोद्दार की पत्नी द्रोपदी देवी (35), उमेश राय की पत्नी चंडी देवी (33), दुर्गेश कुमार की पत्नी दामिनी देवी (36), गंगाधर पाठक (65) भी जख्मी हैं।
सभी सुपौल जिले के गणपतगंज निवासी हैं। सूचना के बाद एएसआई विनय शंकर प्रसाद सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब के नशे में हंगामा करते तीन गिरफ्तार
संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा ( मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते तीन को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, अरार ओपी में कार्यरत एएसआइ राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ सोमवार को संध्या गश्त पर थे।
इस दौरान डेफरा गांव जाने वाली सड़क पर तीन व्यक्ति को शराब के नशे में हंगामा करते हुए हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों का मेडिकल जांच के लिए पीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों के द्वारा तीनों के शराब पीने की पुष्टि किए जाने के बाद तीनों को ओपी लाया गया।
पूछताछ में अपना नाम वार्ड नौ निवासी दानी कुमार, रंजन ऋषिदेव, चंद्र देव मंडल बताया। इसके बाद तीनों पर आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।