Madhepura News: कॉमर्स कालेज के प्राचार्य ने 18 लोगों पर दर्ज कराया केस, लगे थे ये गंभीर आरोप
Madhepura News बीएन मंडल विवि अंतर्गत कामर्स कालेज परीक्षा केंद्र पर पीजी की परीक्षा बाधित करने के मामले में प्राचार्य ने 18 छात्र नेता व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सीजीएम कोर्ट से 16 को बेल मिल गया है। वहीं दो छात्र नेता पर पहले से चल रहे मामला के कारण उनको जमानत नहीं मिली। उन्हें जेल भेज दिया गया।

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा)। बीएन मंडल विवि अंतर्गत कामर्स कालेज परीक्षा केंद्र पर पीजी की परीक्षा बाधित करने के मामले में प्राचार्य ने 18 छात्र नेता व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सीजीएम कोर्ट से 16 को बेल मिल गया है।
वहीं दो छात्र नेता पर पहले से चल रहे मामला के कारण उनको जमानत नहीं मिली। इससे पहले शुक्रवार को कामर्स कालेज परीक्षा केंद्र पर हिरासत में डेढ़ दर्जन छात्र नेताओं को पुलिस ने न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं शुक्रवार की देर शाम कामर्स कालेज के प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार के लिखित शिकायत पर डेढ़ दर्जन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सदर थाने की प्राथमिकी दर्ज की गई।
केस के नामजद सोनू कुमार, पंकज कुमार, कृष्ण कुमार, निखिल कुमार उर्फ अमित आनंद अभिषेक सिंह, सनी कुमार, गुलशन कुमार, खुर्शीद आलम, प्रशांत कुमार, पावेल कुमार, मधुसूदन कुमार, मोहम्मद नन्हे, निशांत यादव, माधव कुमार, अमित कुमार, विक्रम कुमार, खुश नंदन कुमार, इंदल कुमार, रोशन कुमार, नंदन कुमार को न्याययिक हिरासत में पुलिस ने भेज दिया।
शनिवार को सीजीएम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई। इसमें अधिकांश को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि विवि अंतर्गत सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के चार केंद्रों पर शुक्रवार से स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा शुरू हुई।
सहरसा व सुपौल में दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही विभिन्न छात्र संगठन के नेता व कार्यकर्ता पहुंचकर गेट को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके कारण सुबह 10 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं पहुंच सके।
पीजी की परीक्षा बाधित कर छात्र संगठनों ने काटा था बवाल
भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने जमकर बवाल काटा था। हंगामा के कारण पहली पाली की परीक्षा को विवि ने स्थगित कर दिया। हंगामा कर रहे करीब एक दर्जन छात्र नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस सिंहेश्वर थाना ले गई।
इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा लगभग एक घंटा विलंब से शुरू हुई। कामर्स कालेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा में सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती, सदर अंचलाधिकारी योगेंद्र दास, सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल डटे रहे।
डेढ़ दर्जन छात्र नेता को पुलिस ने गिरफ्तार
हंगामा कर रहे छात्र नेता परीक्षा केंद्र नार्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन में बनाने की मांग कर रहे थे। लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने पहले उठाने की कोशिश की। जब वे नहीं उठे तो छात्र नेताओं को पकड़कर, महाविद्यालय परिसर में घसीट कर पुलिस वैन में बैठाया गया।
इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन नेताओं को हिरासत में लिया गया। इसमें 14 छात्र नेता, दो परीक्षार्थी और एक परिजन शामिल थे। हिरासत में लिये गये सभी लोगों को सिंहेश्वर थाना में रखा गया है। हालांकि पुलिस के बल प्रयोग के बाद हंगामा कर रहे अधिकतर छात्र नेता भाग खड़े हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।