Kharmas Date 2024-2025: कितने दिनों के लिए रहेगा खरमास का महीना? 2025 में 74 दिन शादी-विवाह के मुहूर्त
2025 में शादी के लिए तैयार हो जाइए! एक महीने के खरमास के बाद 16 जनवरी से 14 जनवरी तक 74 दिनों तक शुभ विवाह मुहूर्त हैं। मिथिला पंचांग के अनुसार जनवरी में 10 फरवरी में 14 मार्च में 5 अप्रैल में 9 मई में 15 और जून में 5 दिन विवाह के लिए शुभ हैं। जुलाई से अक्टूबर तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। Kharmas 2024-2025 Date आगामी 16 दिसंबर से खरमास (Kharmas Kab Se Shuru Ho Raha Hai) माह शुरू हो रहा है। खरमास माह के एक महीने के दौरान शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे, जबकि खरमास माह का समापन अगले वर्ष 14 जनवरी को होगा।
गणेशपुर निवासी आचार्य सह पंडित दिनकर झा ने बताया कि खरमास इस बार 16 दिसंबर सोमवार धनु की संक्रांति सूर्य मूल नक्षत्र प्रातः 7:35 बजे, प्रतिपदा 1:12 बजे दिन, आद्रा 2:43 बजे से शुरू हो रहा है। वहीं, 14 जनवरी मंगलवार प्रतिपदा 3:19 बजे रात्रि, पुनर्वास नक्षत्र 10:27 बजे सुबह में मकर संक्रांति के दौरान खिचड़ी का भोग लगने के उपरांत सूर्य उत्तरायण हो जाएगा।
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगी। तत्पश्चात शिशिर ऋतु का शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि खरमास में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन व भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व होता है।
16 जनवरी से है विवाह के शुभ मुहूर्त
नव वर्ष 2025 की शुरुआत में 14 जनवरी को खरमास का समापन होगा। इस बाबत मकदमपुर निवासी पंडित पवन झा ने बताया कि 16 जनवरी से शादी-विवाह सहित सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
कब-कब है शादी का मुहूर्त?
मिथिला पंचांग के अनुसार, जनवरी में 10 दिन, फरवरी में 14 दिन, मार्च में पांच दिन, अप्रैल में नौ दिन, मई में 15 दिन, जून में पांच दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है।
इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में शादी-विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। जुलाई अगस्त सितंबर व अक्टूबर माह मेंं भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं, जबकि नवंबर माह में 13 दिन व दिसंबर 2025 में मात्र तीन दिन शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त है।
इस प्रकार नए साल 2025 में कुल 74 दिन शादी विवाह के शुभ मुहूर्त के मौके पर शहनाई बजने की अपार संभावनाएं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।