Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के युवाओं को बेहतर भविष्य देने की कोशिश में जुटे PK, जनता से की ये बड़ी मांग

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:13 AM (IST)

    जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार झा ने शनिवार को अपने आवास बभनगामा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए ठोस प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि प्रशांत किशोर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए काम कर रहे हैं जिसमें उन्हें प्रदेश की जनता का साथ चाहिए।

    Hero Image
    जन सुराज पार्टी के नेता आलोक कुमार झा ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम

    संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी दलों के नेताओं ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी झलक होली के त्योहार पर भी देखने को मिली। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने जमकर चुनावी वादे किए, साथ ही सत्ता पक्ष पर आरोप भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने शिक्षा व्यवस्था के लिए नहीं उठाए कोई ठोस कदम

    बिहार में बेहतर बुनियादी शिक्षा मिले तो बच्चों का भविष्य बदल सकता है। आजादी के लंबे समय बाद भी कोई सरकार शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए ठोस प्रयास नहीं कर सकी हैं। जिस वजह से बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश पलायन करना पड़ता हैं। इस व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने उठाया है।

    प्रशांत किशोर की सोच को पूरा करने के लिए लोगों का साथ जरूरी

    बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की प्रशांत किशोर की सोच को पूरा करने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। ये सभी बातें जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार झा ने शनिवार को अपने आवास बभनगामा में होली मिलन समारोह के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

    बिहार से दूर रहने का बयां किया दर्द

    उन्होंने कहा कि मैंने भी बिहार से बाहर रहकर शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद नौकरी की है। बिहार से दूर रहने का दर्द अच्छी तरह समझता हूं। यदि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी तो यहां के युवा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बिहार में ही रोजगार से जुड़ेंगे।

    युवाओं का पलायन रोकने में मिलेगी मदद

    इससे युवाओं खुशहाल होंगे साथ ही उनका पलायन भी रुकेगा। इसी को समझाने एवं इसका तरीका बताने के लिए जन सुराज पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर गांव-गांव घुमकर समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। उनके सिद्धांतों पर कार्य किया जा रहा है।

    सभी ने एक-दूसरे को दी होली की बधाई

    • इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। सामारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद भगत ने की।
    • वहीं जिला उपाध्यक्ष इन्द्रभूषण यादव, प्रखंड अध्यक्ष उदाकिशुनगंज भूषण यादव, संगठन सचिव प्रिंस कुमार, पंसस रुपेश पूर्वे, पवन झा, दिलीप यादव सहित अन्य ने अपने विचार प्रकट किया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...

    Banka News: 'परवल बेचे जाइब भागलपुर' ने लूटी महफिल, भोजपुरी गायिका देवी के गाने पर झूम उठा बांका शहर

    comedy show banner
    comedy show banner