Madhepura News: 10 हजार के बिजली बिल को लेकर सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में बड़े भाई ने ससुराल वालों के साथ मिलकर छोटे भाइयों पर हमला कर दिया जिसमें श्याम कुमार नामक एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिजली बिल के भुगतान को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई उमाकांत यादव उसकी पत्नी पार्वती देवी और साले प्रभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच रतनुपरा गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बड़े भाई ने अपने ससुर और साला के साथ मिलकर दो छोटे भाइयों पर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल मंझले भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रयाग यादव के पुत्र श्याम कुमार (35) के रूप में हुई है। छोटे भाई बबलू यादव के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित बड़े भाई उमाकांत यादव, उसकी पत्नी पार्वती देवी और उसके साला प्रभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
बबलू यादव के अनुसार पिता प्रयाग यादव के नाम से घर में बिजली का कनेक्शन है, जिसका बिल 10 हजार आया हुआ है। इसी को लेकर बड़े भाई उमाकांत यादव रात क़रीब 11 बजे पत्नी, ससुर और साले के साथ आ धमके और मंझले भाई शायम कुमार से कहने लगे कि बिजली बिल की पूरी राशि तुम लोग ही जमा करोगे।
इसी बात को लेकर बहस होने लगी तो बड़े भाई और उसके ससुराल वाले लाठी डंडे से हमला कर दिया। मंझले भाई को बचाने के क्रम में माता-पिता और मेरे साथ भी मारपीट की गई। इलाज के दौरान शायम कुमार की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।