Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में नाबालिग बच्चियों की तस्करी का गिरोह बेनकाब, 10 बच्चियों को पुलिस ने छुड़ाया

    पुलिस ने गुरुवार की शाम बखरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज कार्रवाई कि है। पुलिस ने छापेमारी कर 10 नाबालिग युवतियों को मुक्त कराया और गिरोह के सरगना को मौके से दबोच लिया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन नया सवेरा के तहत हुई जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    By Sanjeev Aarya Edited By: Radha Krishna Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    ऑर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिग बच्चियों की तस्करी का भंडाफोड़ सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, बखरी (बेगूसराय)। पुलिस ने गुरुवार की शाम बखरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज कार्रवाई कि है। जहां विभिन्न चकलाघरों से नाबालिग बच्चियों की तस्करी और शोषण में लिप्त बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने छापेमारी कर 10 नाबालिग युवतियों को मुक्त कराया और गिरोह के सरगना को मौके से दबोच लिया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन नया सवेरा के तहत हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे चला ऑपरेशन

    लगातार मिल रही गुप्त सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना की टीम, परिहारा थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार, सशस्त्र बल और महिला पुलिस ने सलौना स्थित नदैल घाट से सिम्मी खातून और रूबी देवी के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों ठिकानों से 5-5 नाबालिग बच्चियों को बरामद किया गया।

    गिरफ्तार आरोपी और खुलासा

    पकड़े गए आरोपी की पहचान पटना जिले के मौड़ी गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र कमल चौधरी उर्फ अमय सिंह के रूप में हुई। तलाशी में उस के पास एक मोबाइल फोन और अलग-अलग पते पर बनाए गए 2 आधार कार्ड बरामद हुए।

    आरोपित ने चौंकाने वाला किया खुलासा 

    वह बिहार के विभिन्न जिलों से नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर लाता और फिर उन्हें ऑर्केस्ट्रा व अश्लील नाच-गान कार्यक्रमों में जबरन उतारता था।

    एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई जिलों में बच्चियों को बेचने व शोषण करने में शामिल था। जहां गुरुवार कि देर संध्या नदैल घाट, आशा पोखर तथा पेट्रोल पंप के पिछे चल रहा है। चकलाघरों से छापेमारी कर 10 नाबालिगों की सफलतापूर्वक बरामदगी और मुख्य आरोपित गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। फिलहाल अन्य आरोपियों की पहचान कर छापेमारी कि जा रही है।

    इस कार्रवाई ने साफ कर दिया कि नाबालिग बच्चियों की तस्करी और शोषण में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में दहशत है और समाज में राहत की भावना व्याप्त है।