Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता ने नाबालिग लड़की से रचाई शादी, पुलिस ने जब कोर्ट में पेश किया तो... बयान से उड़ गए होश!

    Bihar News घर से भागी नाबालिग और विवाहिता महिला की प्रेम कहानी ने सबको चौंका दिया। नाबालिग की बहन ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था जबकि विवाहिता की मां ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को पूर्णिया से बरामद किया और न्यायालय में पेश किया। नाबालिग और विवाहिता ने साथ रहने की इच्छा जताई। जानिए पूरी कहानी।

    By Praveen Kumar Verma Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 03 Mar 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    विवाहिता ने नाबालिग लड़की से रचाई शादी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। शहर की एक नाबालिग का अपनी विवाहिता महिला दोस्त के साथ घर से भाग शादी रचाने का मामला काफी चर्चा में है। नाबालिग की बहन के आवेदन पर सदर थाना में गत 12 दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराया था। वहीं, विवाहिता की मां ने भी गत 20 दिसंबर को सहरसा जिले के सौरबाजार थाने में अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग की तलाश में जुटी सदर थाना की पुलिस ने नाबालिग को उसकी प्रेमिका यानी विवाहिता के साथ पूर्णिया से बरामद किया। दोनों को गत 25 फरवरी को पूर्णिया से मधेपुरा लाया गया। इसके बाद 27 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

    इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शनिवार को नाबालिग को उसके भाई और विवाहिता को उसके पति के हवाले कर दिया गया।

    न्यायालय में दोनों ने जताई साथ रहने की इच्छा:

    पूर्णिया से बरामद नाबालिग से जब पूछताछ की गई तो अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग में शादी रचाने का निकला। नाबालिग का विवाहित महिला दोस्त के साथ शादी रचाने के मामले का सामने आने पर सदर थाने की पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज करवाने हेतु न्यायालय में पेश किया।

    'आगे की जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं'

    न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में नाबालिग ने कहा कि वह अपनी दोस्त यानी विवाहित महिला के साथ घर से भागकर पटना पहुंची। पटना में एक मंदिर में हमदोनों ने स्वेच्छा से शादी रचा ली। आगे की जिंदगी हम दोनों साथ-साथ बिताना चाहते हैं।

    सदर थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती को उसके भाई और विवाहिता महिला को उसके पति को बुलाकर सौंप दिया।

    ये है पूरा मामला?

    बताते चलें कि गत 12 दिसंबर को सदर थाना में शहर के एक मुहल्ले की नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस अपहृत की बरामदगी को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान आरंभ किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि अपहृत नाबालिग पूर्णिया शहर में किराए के घर में रह रही है।

    पुलिस टीम पूर्णिया पहुंची तो उसको उसके विवाहित महिला दोस्त के साथ बरामद करते हुए मधेपुरा लाया। इधर, बरामद विवाहित महिला की मां ने भी 20 दिसंबर को सहरसा जिले के सौरबाजार थाना में घर से भागने का मामला दर्ज करवाया था।

    बरामद युवती और उसकी महिला विवाहिता दोस्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमदोनों ने 10 दिसंबर को ट्रेन से पटना पहुंचकर एक मंदिर में जाकर शादी रचा लिया। शादी के बाद से हमदोनों पूर्णिया में घर किराए पर लेकर रह रहे थे।

    ये भी पढ़ें- Bihar: डॉक्टर ने कहा- पैसे दो, नहीं तो पथरी डालकर सिल देंगे पेट; अस्पताल में 2-2 हजार की उगाही

    ये भी पढ़ें- PhD कोर्स वर्क से निलंबित शोधार्थियों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, राष्ट्रपति को लिखा लेटर