Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मधेपुरा : बाबा सिंहेश्वर नाथ की पूजा करने आप जाएंगे तो आपको दिखेगा कुछ ऐसा परिवर्तन, डीएम कर रहे मानिटरिंग

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 11:17 PM (IST)

    मधेपुरा के सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने बाबा सिंहेश्वर नाथ के शिवलिंग को चांदी से कवर करने का निर्णय लिया है। साथ ही, शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं ...और पढ़ें

    Hero Image

    मधेपुरा : बाबा सिंहेश्वर नाथ

    संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। बाबा सिंहेश्वर नाथ को चांदी से कवर किया जाएगा। सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने शिवलिंग के घिसने को लेकर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने प्रस्ताव दिया कि बाबा सिंहेश्वरनाथ के पावन शिवलिंग के संरक्षण के लिहाज से चांदी का कवर किया जाना बेहतर होगा। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष के प्रस्ताव पर बोर्ड के सदस्यों ने मुहर लगा दी। साथ ही शिवगंगा सरोवर में नौका विहार शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Singheshwar Nath Madhepura1


    बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ के पावन शिवलिंग पर चांदी का ढक्कन लगाया जाएगा, जिससे शिवलिंग की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी भव्यता और दिव्यता में भी वृद्धि होगी। इस संबंध में मंदिर न्यास समिति के सचिव सह उप विकास आयुक्त अनिल बसाक के अनुसार चांदी का ढक्कन पारंपरिक मान्यताओं और धार्मिक नियमों के अनुरूप तैयार कराया जाएगा। इसके निर्माण में उच्च गुणवत्ता की चांदी का उपयोग किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे।


    नौका विहार के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में होंगा टेंडर


    बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए नौका विहार (बोटिंग) की सुविधा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। जनवरी के पहले सप्ताह में इसका टेंडर किया जाएगा। फरवरी से इसके शुरू हाेने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। नौका विहार का संचालन एक वर्ष की अवधि के लिए टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। नौका विहार का शुल्क भी प्रति व्यक्ति 25 रुपये निर्धारित किया गया है, ताकि यह सुविधा सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए किफायती रहे। नौका विहार को लेकर यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रति ट्रिप की अवधि 15 से 20 मिनट की होगी। इस दौरान श्रद्धालु शिवगंगा सरोवर के चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे। प्रशासन का मानना है कि सीमित समय की यह ट्रिप श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करेगी, साथ ही अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।


    जिलाधिकारी ने बैठक में सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नौका विहार के दौरान सभी को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा प्रशिक्षित नाविकों की तैनाती, नावों की नियमित जांच और सरोवर क्षेत्र में निगरानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शिवगंगा की स्वच्छता और धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए भी गाइडलाइन जारी किए जाएंगे।


    सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक भवेश कुमार ने बताया कि दोनों योजनाओं को जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। संबंधित विभागों के समन्वय से टेंडर प्रक्रिया, तकनीकी तैयारी और सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन फैसलों से बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम का समग्र विकास होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इधर नगर वासियों व श्रद्धालुओं का कहना है कि शिवलिंग पर चांदी का कवर किए जाने से बाबा मंदि की गरिमा और बढ़ेगी। शिवगंगा में नौका विहार शुरू होने से सिंहेश्वर धाम पर्यटन के मानचित्र पर और मजबूती से उभरेगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

    शिवगंगा पोखर में शुरू किया जाएगा नौका परिचालन

    जिलाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सिंहेश्वर के अध्यक्ष अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि मेला की तैयारी के लिए न्यास समिति कार्यालय सिंहेश्वर में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान महाशिवरात्रि मेला को लेकर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा मंदिर गर्भगृह के बरामदा एवं संपूर्ण परिसर में फिसलन रहित मैट लगवाया जाए। मंदिर का रंग-रोगण एवं बिजली से सजावट का कार्य करवाया जाए एवं लंबित बकाया राशि का भुगतान करने के लिए गठित विपत्र जांच कमेटी में संसोधन कर न्यास समिति सदस्य को शामिल कर जांचोपरांत भुगतान करें। श्रद्धालुओं के लिए शिवगंगा पोखर में नौका परिचालन शुरू किया जाए।

    Baba Singheshwar Nath Madhepura3

    पर्यटन विभाग से आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत के बाद धर्मशला, फूड कोर्ट एवं मार्केट कांप्लेक्स निर्माण पर विस्तृत से जानकारी लेते हुए कार्यकारी एजेंसी को तीन दिनों के अंतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिशा-निदेश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सिंहेश्वर के सचिव अनिल बसाक, भूमि उप समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंहेश्वर, अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि, थानाप्रभारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल मधेपुरा के कनीय अभियंता, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सिंहेश्वर के प्रबंधक भवेश कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, धीरेंद्र मंडल, योग नारायण राय, रौशन ठाकुर, डा. जवाहर पासवान, स्मिता सिंह, लेखापाल राकेश कुमार श्रीवास्तव, लिपिक बालकिशोर यादव एवं जैकी आनंद, कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार एवं प्रेम राज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।