Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: हाइवा ट्रक ने ऑटो में मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत और छह जख्मी; घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार

    By Amit Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 04:02 PM (IST)

    लखीसराय की ओर से आ रहे हाइवा ट्रक ने सामने से आ रहे यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। इससे आटो पर सवार यात्रियों में एक की मौत मौके पर हो गई जबकि छह सवारी जख्मी हो गए। ठोकर मारने के बाद हाइवा ट्रक को लेकर उसका चालक भाग निकला। जबकि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रामगढ़ चौक (लखीसराय)। शुक्रवार को रामगढ़ चौक-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर झुलौना गांव स्थित पावर ग्रिड के निकट लखीसराय की ओर से आ रहे हाइवा ट्रक ने सामने से आ रहे यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो पर सवार यात्रियों में एक की मौत मौके पर हो गई जबकि छह सवारी जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठोकर मारने के बाद हाइवा ट्रक को लेकर उसका चालक भाग निकला। जबकि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसका चालक भी भाग निकला। मृतक की पहचान बिल्लो गांव निवासी जमुना गुप्ता के पुत्र सुरेंद्र गुप्ता के रूप में की गई।

    हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी

    दुर्घटना में जख्मी हुए बिहटा गांव निवासी मुहम्मद मंसूर, मुहम्मद साहिल, नाजिया बेगम, शाहिना खातून, मुहम्मद यासमीन एवं महंगो महतो के पुत्र उमेश महतो को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया।

    जख्मी छह में से पांच लोग बिहटा गांव से लखीसराय और फिर वहां जमुई जाने वाले थे। इसी क्रम में पावर ग्रिड के पास हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी।

    घटना की सूचना पर रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि जख्मी को भी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लखीसराय भेजा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime: साइबर फ्रॉड गिरोह ने महिला को लगाया 66 लाख का चूना, मामला दर्ज; ऐसे ठगों ने बनाया निशाना

    Bihar Politics: 'किसी दूसरे पर कीचड़ उछालने की बदतमीजियां...', लालू की बेटी की पोस्ट ने बिहार में बढ़ाई सियासी हलचल