Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: प्रशांत किशोर किसे देंगे टिकट? साफ कर दी मंशा; BJP-JDU को बताया 'एक्सपायरी दवा'

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लखीसराय में कहा कि बिहार में लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट देकर बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज द्वारा सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। किशोर ने भाजपा और जदयू को पुरानी दवा बताते हुए जन सुराज को नई उम्मीद बताया।

    Hero Image
    भाजपा-जदयू एक्सपायरी दवा, परिवर्तन के लिए जन सुराज का दें साथ : प्रशांत किशोर

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि बिहार में जाति, धर्म एवं पांच किलो अनाज के नाम पर लोग मतदान कर रहे हैं और अपने बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं, इसलिए आज भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। जन सुराज बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रयास कर रही है। अगर आप चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो और व्यवस्था परिवर्तन हो तो जन सुराज का साथ दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि हर समाज के अच्छे लोगों को टिकट दिया जाएगा। बिहार की सभी 243 सीटों पर जन सुराज चुनाव लड़ेगी। सोमवार की रात बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर लखीसराय पहुंचे। स्थानीय नगर भवन में प्रबुद्धजनों से उन्होंने संवाद किया।

    कार्यक्रम में काफी भीड़ थी। खासकर युवा प्रशांत किशोर को देखने और सुनने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा और जदयू 20 साल पुरानी एक्सपायरी दवा की तरह हो गई। जन सुराज एक नई दवा है जिससे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद है।

    उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आपको तय करना है कि एक्सपायरी दवा खाना है या नई दवा। प्रशांत किशोर ने महाभारत के एक प्रसंग की चर्चा करते हुए अभिमन्यु की वीरता और शौर्य का जिक्र किया। कहा कि जन सुराज से आप जुड़े हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि बिहार को सुधारने का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि हम नेता नहीं बिहार का बेटा बनकर आपके यहां आए हैं। नेता वोट मांगने आता है, लेकिन हम वोट मांगने नहीं बिहार को बदलने का रास्ता बताने आए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक आप लोगों ने पांच किलो अनाज के नाम पर, जाति एवं धर्म के नाम पर, गरीबी दूर करने के नाम पर वोट दिया, लेकिन कभी भी अपने बच्चों के नाम पर वोट नहीं दिया।

    उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में परिवर्तन के लिए और अपने क्षेत्र के अच्छे उम्मीदवार को वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में जन सुराज के जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, अमित सागर, लव आंनद, डा. धीरेंद्र प्रसाद सिंह, टुनटुन प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार आर्य आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हवाई शोर के बीच बदलेगी सीमांचल की राजनीतिक धारा, PM Modi के दौरे पर टिकी नजरें