Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलदरिया महादलित टोला में पेयजल को लेकर हाहाकार

    लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड की औरे पंचायत के बेलदरिया वार्ड नंबर-14 महादलित टोला में पान

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2020 08:10 PM (IST)
    बेलदरिया महादलित टोला में पेयजल को लेकर हाहाकार

    लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड की औरे पंचायत के बेलदरिया वार्ड नंबर-14 महादलित टोला में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस गांव में लगभग एक हजार लोगों की आबादी है। चार साल पहले औरे में पीएचईडी विभाग द्वारा पानी टंकी एवं बोरिग का निर्माण किया गया। वहां से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बेलदरिया गांव है। गांव में पाइप तो बिछा दिया गया है, लेकिन एक भी घर में पानी नसीब नहीं होता है। क्योंकि लंबी दूरी से पाइप बिछा कर लाया गया है और लेवल ऊंचा रहने के कारण पानी पहुंच नहीं पाता है। इस गांव में पीएचईडी विभाग द्वारा मात्र दो चापाकल लगाया गया है। गर्मी आते ही इससे पानी कम निकल रहा है। लोगों की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीण राधे महतो, संजय रजक, अवधेश महतो, सुदामा रजक, पप्पू चौहान, लूटन चौहान, वार्ड नंबर-14 के सदस्य गंगा मंडल ने बताया कि औरे में लगे टंकी से उनके यहां पानी नहीं पहुंच पाता है। इसकी शिकायत कई बार डीएम, पीएचईडी विभाग, रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत के मुखिया से की गई। लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। इस गर्मी के मौसम में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग निजी घरों से पानी लेकर प्यास बुझा रहे हैं। बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर भाड़े पर लाकर जरूरत के हिसाब से पानी भरकर स्टॉक करते हैं। पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर सचिन कुमार से पूछने पर बताया कि फिलहाल एक नया चापाकल गांव में कराया गया है। जल्द ही हर घर नल जल योजन का लाभ उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें