Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों को राहत, सियालदह-बलिया और हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस को मिले नए स्टॉपेज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के प्रयासों से लखीसराय के बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशनों पर दो ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के ठहराव को अनुमति दी। दुर्गा पूजा के लिए मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन भी भागलपुर होकर चलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति

    जागरण टीम, लखीसराय/भागलपुर। केंद्र सरकार के पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सक्रिय प्रयासों के बाद रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिले के बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री ने बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13105/13106 डाउन सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और मननपुर रेलवे स्टेशन पर 12351/12352 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी। इन ठहरावों से क्षेत्र के रेल यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में बहुत सुविधा होगी और उन्हें आसपास के बड़े शहरों तक पहुंचने में समय की बचत होगी।

    रेल मंत्री ने यह जानकारी सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को भी दी। उन्होंने बताया कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें चार अक्टूबर 2024 को पहले ही पत्र भेजा गया था, जिसमें इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी।

    सांसद ललन सिंह ने इस उपलब्धि को क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा बताते हुए कहा कि रेलवे सेवाओं में सुधार और यात्रियों की सुविधा उनके प्राथमिक कार्यों में शामिल है। उक्त ठहराव से न केवल नियमित यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और छात्रों को भी आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों में आसानी होगी।

    29 सितंबर से भागलपुर होकर चलेगी मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन

    दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 29 सितंबर से मालदा टाउन-आनंद विहार (दिल्ली) पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी।

    मालदा मंडल से जारी अधिसूचना के अनुसार, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल 29 सितंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 9.30 बजे खुलेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 1.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    03436 आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल 30 सितंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे प्रस्थान करेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 9.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

    यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर सहित 22 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    यह भी पढ़ें- पाटलिपुत्र-बेगलुरु सुफरफास्ट और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज, रेलवे मंत्री ने दी सूचना

    comedy show banner
    comedy show banner