पाटलिपुत्र-बेगलुरु सुफरफास्ट और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज, रेलवे मंत्री ने दी सूचना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद दिनेश चंद्र यादव के आग्रह पर पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार करने की स्वीकृति दी है। वहीं आजमनगर रोड स्टेशन पर हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस और कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। इस दौरान क्रेडिट को लेकर राजनीतिक विवाद भी हुआ।

जागरण टीम, सहरसा/कटिहार। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पत्र भेजकर उनके आग्रह पर दो महत्वपूर्ण ट्रेन का सहरसा तक विस्तार की स्वीकृति देने की जानकारी दी है। रेल मंत्री ने सांसद को भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया कि आपसे हुई चर्चा के दौरान जनसुविधा और रेलगाड़ियों का सहरसा स्टेशन विस्तार की मांग की गई थी।
इस आधार पर गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेगलुरु सुफरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का सहरसा रेलवे स्टेशन तक विस्तार को स्वीकृत कर दिया गया है।
सांसद ने बताया कि इन गाड़ियों की स्वीकृति से इस इलाके के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आजमनगर रोड स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव शुरू, MP-MLA ने दिखाया हरी झंडी
आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई। रेलवे विभाग ने यहां चार महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया है। कार्यक्रम में सांसद तारिक अनवर और स्थानीय विधायक निशा सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया।
इस दौरान रेल अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।नए निर्णय के तहत हावड़ा-राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस (13053/13054) और कोलकाता-राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस (13145/13146) का ठहराव अब अजमनगर रोड स्टेशन पर विधिवत शुरू हो गया है।
साथ ही कोरोना काल में बंद हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस और तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस का ठहराव भी फिर से बहाल कर दिया गया है।
रेलवे विभाग ने बताया कि इन ठहरावों से यात्रियों को कोलकाता, राधिकापुर, असम और उत्तर बंगाल की ओर यात्रा करने में सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें अन्य बड़े स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव मंच से सांसद को पूरा क्रेडिट देने लगे।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। भाजपा एवं जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक के प्रयास से ट्रेनों का ठहराव हुआ है। ऐसे में केवल सांसद का नाम लिया जाना गलत है। बाद में स्थानीय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।