मेस के खाने में छिपकली...आधा दर्जन छात्र भोजन करने के बाद हुए बीमार; बिहार के इंजनीयरिंग कॉलेज में मचा हड़कंप
लखीसराय के हलसी प्रखंड के शिवसोना स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दोपहर का भोजन करने के बाद कई छात्र अचानक बीमार हो गए। छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि खाने में छपकली गिर गई थी जिसपर किसी की नजर नहीं पड़ी।
संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। लखीसराय के हलसी प्रखंड के शिवसोना स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में (इंजीनियरिंग कॉलेज) में दोपहर का खाना खाने के बाद कई छात्र बीमार हो गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार ने विषाक्त भोजन करने वाले बीमार पांच छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खाना में गिर गई थी छिपकली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सार्दुल रहमान ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस के खाना में छिपकली गिर गई थी। किसी की नजर छिपकली पर नहीं पड़ी।
खाना खाने के दौरान एक छात्र की थाली में मृत छिपकली मिली। इसके बाद वहां कोहराम मच गया और मेस में खाना खा रहे छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार पहुंचे और छानबीन की। इतनी ही देर में चार-पांच छात्रों को उलटी होने लगी। इसके बाद सभी पांच छात्रों को लेकर प्राचार्य अस्पताल गए।
बीमार छात्रों में यह लोग शामिल
- बीमार छात्रों में विजय कुमार, राजदीप कुमार, प्रमोद कुमार, प्रियांशु कुमार और शिवम राज शामिल हैं। डॉक्टर ने प्राथमिक करते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
- डॉ. रहमान ने बताया कि खाने में छिपकली होने की बात छात्रों ने उन्हें बताई। सभी छात्रों को 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
- छात्रों के बीमार होने की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस भी भेजी गई लेकिन अन्य छात्र अस्पताल नहीं गए। प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। छात्राें से मेस बदलने का प्रस्ताव लिया जा रहा है।
टोला सेवक की संदेहास्पद मौत, खेत में मिला शव
दूसरी तरफ, लखीसराय में चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर के सिरिसियां बहियार स्थित एक पीपल के पेड़ के पास खेत में 48 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है।
शव की पहचान बसुआचक गांव निवासी जगदेव भूईयां के पुत्र जवाहर मांझी के रूप में की गई। मृतक संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नवका मुसहरी में टोला सेवक था।
शुक्रवार को विद्यालय जाने के लिए निकले लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं आया। रातभर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह उसकी लाश बहियार में मिली।
मृतक के 12 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि उनके पिता विद्यालय के लिए निकले लेकिन देर शाम तक घर नहीं आए।
शव से कुछ दूरी पर चप्पल थी लेकिन मोबाइल नहीं मिला। थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।