Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी जवान की पिटाई के विरोध में औरे व बेलदरिया के बीच विवाद

    लखीसराय। गुरुवार को होली के दौरान बाइक से घर जा रहे आर्मी जवान सौरव कुमार के साथ राम

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Mar 2019 09:00 PM (IST)
    आर्मी जवान की पिटाई के विरोध में औरे व बेलदरिया के बीच विवाद

    लखीसराय। गुरुवार को होली के दौरान बाइक से घर जा रहे आर्मी जवान सौरव कुमार के साथ रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे मोड़ के पास बेलदरिया गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा मारपीट करने एवं शरीर पर कीचड़ फेंक देने की घटना ने तुल पकड़ लिया है। इस कारण औरे एवं बेलदरिया गांव के बीच विवाद गहरा गया है। शुक्रवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ मनीष कुमार एवं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक औरे गांव पहुंचकर दोनों गांवों के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों के साथ वार्ता कर सुलह कराया। जानकारी के अनुसार औरे निवासी आर्मी जवान रौशन कुमार अपनी बाइक से पान खाने औरे मोड़ के पास पहुंचे थे। जहां पूर्व से बेलदरिया गांव के कुछ युवक डीजे बजाकर होली मना रहे थे। इन युवकों द्वारा आर्मी जवान रौशन के शरीर पर कीचड़ फेंक दिया गया। इसका विरोध करने पर सबों ने मिलकर रौशन की पिटाई कर दी तथा उसके बाइक को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे औरे के ग्रामीणों ने जख्मी रौशन को इलाज के लिए रामगढ़ चौक पीएचसी ले गए। जख्मी रौशन ने पुलिस को बताया कि बेलदरिया गांव के राजू चौहान, छोटू चौहान, कारू चौहान, लूटन चौहान, अरविद चौहान, प्रकाश चौहान ने मिलकर उसके शरीर पर नाले का कीचड़ फेंक दिया। विरोध करने पर इन सबों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान बेलदरिया गांव के युवकों द्वारा औरे गांव के मनोज सिंह के पुत्र कारू कुमार, अरविद सिंह के पुत्र सूरज कुमार, बैकुंठी सिंह के पुत्र जयकिशोर कुमार, स्व. परमानंद सिंह के पुत्र शिवजी के साथ भी मारपीट की और पिस्तौल के बट से अरविद सिंह के पुत्र सूरज कुमार का सिर फोड़ दिया तथा तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट की घटना के बाद औरे गांव के ग्रामीण बेलदरिया गांव के सभी आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना को लेकर दोनों गांव के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने गांव में अर्ध सैनिक बल की तैनाती कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें