Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की तीसरी जंग की राह आसान नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Aug 2021 06:37 PM (IST)

    लखीसराय । भगवान न करे कोरोना की तीसरी लहर फिर से दस्तक दे। क्योंकि कोरोना की पहली और

    Hero Image
    कोरोना की तीसरी जंग की राह आसान नहीं

    लखीसराय । भगवान न करे कोरोना की तीसरी लहर फिर से दस्तक दे। क्योंकि कोरोना की पहली और फिर दूसरी लहर ने सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। अब तीसरी लहर की आहट से हर कोई चितित है। सरकार अपने स्तर से इससे बचाव की तैयारी में जुटा हुआ है। टीकाकरण और जांच का दायरा बढ़ाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके। साथ ही सदर अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। ---

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर एक नजर

    जिले में अबतक कोरोना के मिले मरीज - 7,690 जिले में अबतक ठीक हुए मरीज - 7,592 जिले में अभी एक्टिव संक्रमित मरीज - 11 सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध बेड - 698 सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बेड - 50 सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध आक्सीजन सिलेंडर - 226 स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आक्सीजन कंसन्ट्रेटर - 17 सदर अस्पताल में उपलब्ध वेंटीलेटर - छह (चालू एक भी नहीं)

    ---

    जिले में कोरोना जांच की अबतक की स्थिति जिले में अबतक हुई कोरोना जांच - 5,93,397 आरटीपीसीआर जांच - 1,10,053, संक्रमित मिले 1,940 रैपिड एंटीजन टेस्ट - 4,60,825, संक्रमित मिले 3,429 ट्रूनेट जांच - 22,035, संक्रमित मिले 1,818 ---

    एक सप्ताह में बनकर तैयार होगा आक्सीजन प्लांट

    कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 100 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जिसमें अधिकांश मरीजों की मौत आक्सीजन लेवल काफी कम होने के कारण हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहने का दावा शुरू से करता रहा है। बावजूद सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जान जाती रही। इसके बाद सरकार द्वारा ने हर जिला मुख्यालय में आक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू की। सदर अस्पताल लखीसराय परिसर में 17 लाख की लागत से आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य 10 अगस्त के पूर्व तक पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है। सरकारी दावे के अनुसार अगस्त माह से प्रत्येक मिनट 500 लीटर आक्सीजन का उत्पादन इस प्लांट से होगा। विभाग का प्रयास है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो किसी भी संक्रमित मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं हो। ---

    कोट

    कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार जिले में हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। जल्द ही आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। जिले में आरटीपीसीआर जांच लैब की भी स्थापना शीघ्र होगी। सभी अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों एवं मानव बल की उपलब्धता के अनुसार तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है।

    डा. देवेंद्र कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, लखीसराय