Bihar Panchayat By Election Result: कनकलता कुमारी बनीं मोहम्मदपुर ग्रामकचहरी की सरपंच, 1,199 मतों से दर्ज की जीत
सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में पंचायत उपचुनाव का मतगणना कार्य प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की देखरेख में शनिवार को हुआ। इसमें मोहम्मदपुर ग्राम कचहरी की सरपंच पद पर कनकलता कुमारी निर्वाचित घोषित की गई जबकि वंशीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर चार से पंच पद के लिए मु. शहजाद ने जीत दर्ज की।

संवाद सूत्र, सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में पंचायत उपचुनाव का मतगणना कार्य प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की देखरेख में शनिवार को हुआ।
इसमें मोहम्मदपुर ग्राम कचहरी की सरपंच पद पर कनकलता कुमारी निर्वाचित घोषित की गई, जबकि वंशीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर चार से पंच पद के लिए मु. शहजाद ने जीत दर्ज की। मोहम्मदपुर में मुकाबला एकतरफा रहा जहां 1,199 मतों से जीतकर कनकलता कुमारी ग्राम कचहरी सरपंच निर्वाचित हुई।
ऐसा रहा प्रत्याशियों का हाल
कनकलता कुमारी को कुल मत 1,830 प्राप्त हुआ, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं पवित्री देवी को मात्र 631 मत प्राप्त हुआ। टूना देवी को 437 मत व रेणु देवी को 304 मत प्राप्त हुआ। वंशीपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में पंच पद के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित हुए मु. शहजाद को 98 मत मिला, जबकि मु. शमशुद को 57 तथा मु. कासिम को 29 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार मु. शहजाद पंच पद पर निर्वाचित हुए।
यहां मु. गौस के निधन के कारण पंच का पद रिक्त हुआ था, जबकि मदनपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में राखी देवी, कसबा पंचायत की वार्ड संख्या चार से रंजन देवी, घोसैठ पंचायत के वार्ड नंबर आठ से रामटहल तथा वार्ड नंबर छह से पूजा कुमारी, चौरा राजपुर वार्ड नंबर चार से फुलमा देवी तथा श्रीकिसुन पंचायत से वार्ड नंबर चार से विनोद साव पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि किरणपुर पंचायत की वार्ड संख्या 13 से वार्ड सदस्य पद पर आदेश दास निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।