Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News : ट्रक से आमने सामने टकराई दो बाइक, चार की मौत और एक गंभीर; हाईवे जाम

    लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। दो बाइक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद गुस्से से भीड़ ने एनएच जाम कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो की पहचान हुई है।

    By Mritunjai Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 22 Apr 2024 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, मेदनी चौकी (लखीसराय)। मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतगंज गांव के समीप एनएच 80 पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर तीन घंटे तक एनएच जाम कर दिया। इस दौरान पूरी तरह यातायात ठप हो गया। जानकारी के अनुसार पास के ही ऋषि गांव में रंजीत महतो की पुत्री की शादी थी।

    शादी समारोह में ऋषि गांव स्व. आशिक महतो के पुत्र लक्ष्मी कुमार (44) एवं मोहनपुर नवटोलिया साध बाबा स्थान निवासी खुशीलाल यादव के पुत्र पुगी यादव (29) दो मोटरसाइकिल पर पांच लोगों के साथ मोहनपुर गांव से शादी समारोह में ऋषि गांव जा रहे थे।

    इसी बीच, हैबतगंज के समीप अज्ञात ट्रक से दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें लक्ष्मी कुमार, पुगी यादव सहित माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सिकंदर महतो के पुत्र मनीष कुमार (20) एवं मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मिर्जापुर निवासी अजय शर्मा के पुत्र कुणाल कुमार (19) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मदनी चौकी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी पांचों को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने चार की मौत की पुष्टि कर दी।

    गुस्साए ग्रामीणों ने हैबतगंज गांव के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया

    जख्मी सूरज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। बाद में पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने हैबतगंज गांव के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

    सड़क जाम की सूचना पर लखीसराय के एसडीपीओ राकेश कुमार, सूर्यगढ़ा के अंचल अधिकारी स्वतंत्र कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया।

    इस दौरान तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रही। घटना के बाद मृतक लक्ष्मी कुमार के बड़े भाई रंजीत महतो के घर में उनकी बेटी की शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया। उधर घटना के बाद ट्रक लेकर उसका चालक भाग निकला।

    यह भी पढ़ें-

    इंतजार खत्‍म! बिहार के विश्वविद्यालयों में अब फटाफट होगी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति, इंटरव्‍यू की तैयारी शुरू

    Patna To New Delhi Special Train : पटना और दरभंगा से आज नई दिल्ली के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, ये है टाइम-टेबल