Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna To New Delhi Special Train : पटना और दरभंगा से आज नई दिल्ली के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, ये है टाइम-टेबल

    Patna To New Delhi Train पटना और दरभंगा से आज नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन पटना से 21.30 बजे पर रवाना होगी। वहीं दरभंगा से 20.30 बजे चलना का समय निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी आज से एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है।

    By Niraj Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 22 Apr 2024 07:51 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna To New Delhi Special Train यात्रियों की सुविधा को लेकर सोमवार को पटना से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन पटना से 21.30 मिनट पर रवाना होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं दरभंगा से नई दिल्ली (Darbhanga To New Delhi Special Train) के लिए भी सोमवार को एक ट्रेन रवाना की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन दरभंगा से 20.30 बजे नई दिल्ली के रवाना होगी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (Muzaffarpur To Anand Vihar Train) के लिए भी सोमवार को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 5 बजे आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी। भारतीय रेलवे की ओर से जयनगर से उधना के लिए भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन 23 अप्रैल को जयनगर से 11 बजे उधना के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं दूसरी गाड़ी जयनगर से मंगलवार को 2 बजे रवाना होगी। रेलवे की ओर से सहरसा से नई दिल्ली (Saharsa To New Delhi Train) के लिए भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।

    हावड़ा और लाल कुआं तथा रांची और भागलपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलेगी

    गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और लाल कुआं तथा रांची-भागलपुर के बीच अलग-अलग दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ ने शनिवार को दी।

    05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को कुल 10 यात्राएं पूरी करेगी। यह गाड़ी लालकुआं से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन रात्रि 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    11:30 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी

    05059 हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल हावड़ा से 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को कुल 10 यात्राएं पूरी करेगी। यह गाड़ी 11:30 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी, जो तीसरे दिन दोपहर 1:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

    ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    रात्रि में यह गाड़ी रांची से 11:25 बजे चलेगी

    08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल रांची से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को कुल 10 यात्राएं पूरी करेगी। रात्रि में यह गाड़ी रांची से 11:25 बजे चलेगी, अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल दोपहर 2:30 बजे भागलपुर से खुलेगी। 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को कुल 10 यात्राएं पूरी करेगी। यह गाड़ी भागलपुर से अगले दिन सुबह 03:30 बजे रांची पहुंचेगी।

    ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Weather Today : आज से बिगड़ने वाला है झारखंड का मौसम, इन 10 जिलों में नहीं पड़ेगी गर्मी; 'लू' के चपेट ये शहर

    Bihar Politics: सीमांचल साधने बिहार आएंगे पीएम मोदी, 80 बनाम 20 की सियासत में कितने होंगे कामयाब?