Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जा रहा जोर, आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में हुई वृद्धि

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:53 PM (IST)

    लखीसराय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आयुष्मान भारत के अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दिया है। आशा कार्यकर्ताओं को प्रति कार्ड 15 रुपये प्रोत्साहन मिलेगा। एक महीने में सभी चिह्नित परिवारों का कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक 4.66 लाख कार्ड बने हैं जबकि कुल 8.76 लाख लोगों का कार्ड बनना है। यह आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है।

    Hero Image
    आयुष्मान कार्ड बनाने पर आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगी 15 रुपये की प्रोत्साहन राशि। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय स्थित डीपीएम कक्ष में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत और आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मुकेश कुमार को निर्देश दिया गया कि आशा के माध्यम से प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए।

    इस दौरान यह भी घोषणा की गई कि अब आशा को प्रति व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने पर पांच रुपये के स्थान पर 15 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    पदाधिकारियों ने एक माह तक विशेष अभियान चलाकर चिह्नित परिवारों के शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया।

    विदित हो कि गरीबों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई है।

    जिले में कुल आठ लाख 76 हजार 593 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जबकि अब तक मात्र चार लाख 66 हजार 138 लोगों का ही कार्ड बन पाया है। शेष लाभार्थियों को अभियान के तहत चिह्नित कर कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- निजी मेडिकल कॉलेजों की 675 सीटों पर सरकारी दरों पर होगा एडमिशन, 40800 रुपये होगी एनुअल फीस