Indian Railways: पहली बार अभयपुर पहुंची Amrit Bharat Express, जानें रूट, किराया और विशेषताएं
भागलपुर-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का अभयपुर में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अभयपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। आशुतोष कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारों लोग मौजूद थे।

जागरण संवाददाता, सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। भागलपुर-गोमती नगर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को विधिवत परिचालन शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण की धरती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इसी क्रम में अभयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई। रेलवे के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार ने मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को बुके भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार, घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, लोसघानी मुखिया आशीष कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष व स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मुरारी कुमार व लोसघानी सरपंच संजीव कुमार को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। स्वागत समारोह में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्लस टू हाई स्कूल, अभयपुर की छात्रा स्वैच्छिक कुमारी ने लोकगीत लड़कईया तनी हमके बता दा... प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि संत जोसेफ स्कूल, बसौनी के विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आशुतोष ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने अभयपुर रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेशन परिसर में उमड़ पड़े। ट्रेन को देखने और स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग स्टेशन पर जमा हो गए थे।
अमृत भारत एक्सप्रेस की मुख्य विशेषताएं
- रूट- भागलपुर से गोमती नगर तक
- गति- 130 किमी प्रति घंटा
- कोच- 12 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
- सुविधाएं- एलईडी डिस्प्ले, बायो-टॉयलेट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, आरामदायक सीटें
- अभयपुर स्टेशन पर ठहराव- दो मिनट
कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी चीफ इंजीनियर सुजीत कुमार, मालदा सीनियर डीईएन राजेश कुमार, एईएन समर्थ कुमार, अभयपुर स्टेशन प्रबंधक सतीशचंद्र शर्मा, अन्य रेलवे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।