Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 4,000 स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएंगी इस शहर की सड़कें, CCTV से अपराध पर कसेगा शिकंजा

    By Jagran DeskEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:38 PM (IST)

    लखीसराय नगर परिषद की बैठक में चेयरमैन अरविंद पासवान की अध्यक्षता में शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें खराब लाइटों की मरम्मत, नई लाइटें लगाना, जलजमाव जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई।   

    Hero Image

    लखीसराय नगर परिषद सभागार में मंगलवार को चेयरमैन अरविंद पासवान की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। लखीसराय नगर परिषद सभागार में मंगलवार को चेयरमैन अरविंद पासवान की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वार्ड पार्षदों ने शहर में खराब पड़े लाइटों की मरम्मत कराने, सबमर्सिबल बोरिंग की सही ढंग से मरम्मत नहीं कराने, शहर में नई लाइट लगाने, जलजमाव आदि सहित कई मुद्दे उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में सर्वसम्मति से पिछली बैठक की संपुष्टि की गई। नगर परिषद में संविदा पर नियुक्त सामुदायिक संगठनकर्ता का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर परिषद में संसाधन बढ़ाने के लिए दो बाव कट मशीन व एक जेसीबी मशीन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।

    नगर पंचायत चेयरमैन अरविंद पासवान ने बताया कि नगर परिषद में कुल 60 पद सृजित हैं। जिसमें कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद कई पद रिक्त हैं। इसके लिए नगर परिषद में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों पर बहाल करने की स्वीकृति दी गई है।

    सभापति ने कहा कि शहर के हर वार्ड में पर्याप्त रोशनी हो इसके लिए शहर में 4000 नये स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रकाशित किया जायेगा। बैठक में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर पंचायत क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर एलईडी टीवी लगाने की स्वीकृति दी गयी। शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की स्वीकृति दी गयी।

    नगर परिषद क्षेत्र में हाल के महीनों में किये गये विभागीय कार्यों को लेकर स्वीकृति दी गयी। शहर में चिह्नित 10 स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। नगर भवन एवं नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में एसी लगाने का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी वार्ड पार्षदों से कहा कि आपके वार्ड में अन्य जो भी समस्याएं हैं उसकी प्राथमिकता सूची तैयार कर लें। उस पर काम किया जायेगा। बैठक में नगर प्रबंधक उमाकांत, उपाध्यक्ष शिवशंकर राम समेत सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।