Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान पर क्यों टिकी हैं देश की नजरें, बिहार के राज्यपाल ने जानें क्या कहा?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:17 AM (IST)

    Arif Mohammad Khan बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान देशभर में चर्चा में हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के तौर पर उनका नाम उछाला जा रहा है। इस बीच किशनगंज पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि शिक्षा और तहजीब के बिना व्यक्ति अनाथ है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को कामयाब देखना है तो उनपर अपनी इच्छा न थोपें।

    Hero Image
    Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अभी देशभर में चर्चा में हैं।

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। Arif Mohammad Khan बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान देशभर में चर्चा में बने हुए हैं। राज्यसभा के सभापति सह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश के नए उपराष्ट्रपति के तौर पर उनका नाम तमाम मीडिया हाउस की खबरों में उछाला जा रहा है। इस बीच बिहार के किशनगंज जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि शिक्षा और तहजीब के बिना व्यक्ति अनाथ है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को कामयाब देखना है तो उनपर अपनी इच्छा न थोपें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने किशनगंज जिले में बंगाल सीमा पर रामपुर स्थित तौहिद एजुकेशन ट्रस्ट की शैक्षणिक व्यवस्था को विस्तार देने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि इस संसार में अनाथ वह नहीं है, जिसके माता-पिता का निधन हो गया है, बल्कि सही मायने में अनाथ वह है जिसके पास शिक्षा और तहजीब नहीं है।

    उन्होंने सभी को यह सलाह दी कि अपने बच्चों को शिक्षा देने में इस बात का ध्यान रखें कि वे जिस दौर में जी रहे हैं, वह उनके माता-पिता के दौर से भिन्न है। यदि माता-पिता अपने बच्चों को योग्य बनाने में मदद कर सकते हैं, तो उन्हें अपने विचार और इच्छाएं उन पर नहीं थोपनी चाहिए।

    राज्यपाल ने कहा कि दुनिया और समय लगातार बदल रहा है। अल्लाह उनकी स्थिति नहीं बदलते जो अपने अंदर बदलाव लाने के लिए प्रयास नहीं करते। शिक्षा लोगों को इस लायक बनाती है कि वे अपने समय की आवश्यकताओं को समझ सकें। इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करना अत्यंत आवश्यक है। जो लोग बदलते समय के साथ नए रास्ते बनाते हैं, उन्हें हर मंजिल तक पहुंचने में सफलता अवश्य मिलती है।

    इस अवसर पर उन्होंने तौहिद एजुकेशनल ट्रस्ट परिसर में जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ईमाम बुखारी यूनिवर्सिटी मल्टी स्पेसिलिटी अस्पताल के भवन निर्माण की नींव रखी। इस सेंटर में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपयोगी शिक्षा दी जाएगी।

    कार्यक्रम में तौहिद एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मतीऊर रहमान ने कहा कि जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस सेंटर में दो वर्षीय सात प्रकार के डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें आप्टोमेंटरी, डायलेसिस टेक्नीशियन, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, एक्सरे एंड इमेजिंग टेक्नालाजी, कार्डियोलाजी एंड लेबोरेटरी टेक्नीशियन, इमेरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन और एनेस्थीसिया एंड आपरेशन थियेटर टेक्नीशियन कोर्स शामिल हैं।

    जामिया हमदर्द के वाइस चांसलर प्रो. डा. एम अफसार आलम ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से जिले के विद्यार्थियों को अपने गृह क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस दौरान राज्यपाल ने विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट भी वितरित किए।