पोलियो की दो बूंद दवा बच्चों के जीवन के लिए अमृत समान : डीएम
पोलियो की दो बूंद दवा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। प्रत्येक माता-पिता को हर संभव प्रयास करना चाहिए कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पोलियो की दो बूंद दवा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। प्रत्येक माता-पिता को हर संभव प्रयास करना चाहिए कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। जिससे कि उनका बच्चा स्वस्थ व निरोगी जीवन व्यतीत कर सके। यह बातें रविवार को जिले में पांच दिनों तक चलने वाले अंतरराज्यीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने खगड़ा स्थित बीआरसी परिसर में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान 19 से लेकर 23 जून तक चलेगा। पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगा। प्रत्येक इंसान की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के नौनिहालों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 3.39 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 1052 टीम बनाई गई हैं। 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गए हैं। चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए 90 ट्रांजिट टीम को लगाया गया है। इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम काम कर रहे हैं। सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर पल-पल की जानकारी एकत्र करने में लगे हैं। पोलियो अभियान से जुड़े सभी टीम और विशेष तौर पर आशा कार्यकताओं को यह निर्देश भी दिया गया है कि क्षेत्र भ्रमण करते हुए वो उन सभी लाभार्थियों और घरों को चिह्नित करेंगी। जिन्होंने अभी भी कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज नहीं ली है। ताकि जल्द से जल्द उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर पूरे जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मुनाजीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. केके कश्यप, यूनिसेफ एसएमसी एजाज अफजल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार साह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।