Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किशगनंज में तेजी से चल रहा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 07:30 PM (IST)

    संवाद सूत्र पौआखाली (किशनगंज) बरौनी- गुवाहाटी गैस परियोजना कार्य के तहत किशगनंज जिले में ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    किशगनंज में तेजी से चल रहा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य

    संवाद सूत्र, पौआखाली (किशनगंज): बरौनी- गुवाहाटी गैस परियोजना कार्य के तहत किशगनंज जिले में पाइप बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। जिले में 70 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाया जाना है, जिसमें ठाकुरगंज व पोठिया में लगभग 40 किलोमीटर के कार्यस्थल तक वेल्डिग व पाइप के रखाव का कार्य पूर्ण हो गया है। बारिश के उपरांत खोदाई कर जमीन के अंदर पाइप बिछाया जाएगा। बहादुरगंज व कोचाधामन प्रखंड में सर्वे एवं भूमि की मापी की जा रही है।

    गेल के अभियंता गोपाल सिंह के अनुसार ठाकुरगंज व पोठिया से होकर गुजरने वाली लाइन के उपर फिलहाल पाइप पहुंचा दिया गया है। इसके बाद बहादुरगंज में करीब पांच किलोमीटर व कोचाधामन प्रखंड में 23 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाएगा। करीब दो मीटर की गहराई तक जमीन के नीचे पाइप को प्रस्थापित करना है। पाइप में स्टेनलेस स्टील के धातु का प्रयोग किया गया है, जिससे इसकी गुणवत्ता काफी मजबूत और टिकाऊ होगी। एक पाइप के खंड की लंबाई 12 मीटर है, जिसे अन्य पाइप के साथ वेल्डिग कर जोड़ा जाएगा। पाइप का व्यास 24 इंच है।

    -------------------------

    235 लंबी परियोजना से जुड़ेंगे छह जिले - बिहार में करीब 235 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाने की योजना पर कार्य चल रहा है, जिसमें किशनगंज जिले में 70 किलोमीटर समेत बिहार में कुल छह जिले इस परियोजना में शामिल हैं। गुवाहाटी से बरौनी के बीच बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज में इस परियोजना के तहत पाइप लाइन का कार्य चल रहा है। पश्चिमी छोड़ पर अररिया की सीमा रेखा से कोचाधामन प्रखंड में पाइपलाइन का कार्य शुरू होकर बहादुरगंज, ठाकुरगंज व पोठिया प्रखण्ड होते हुए पूर्वी छोर पर बंगाल के उत्तरदिनाजपुर के सीमारेखा में प्रवेश करेगा। ऊर्जा गंगा योजना के तहत भारत सरकार की नार्थ ईस्ट राज्यों को नेशनल गैस ग्रिड से जोड़ने की योजना है, जिसके लिए कुल 10500 करोड़ की राशि परियोजना हेतु स्वीकृत की गई है, जिसे कई चरणों में पूरा किया जाएगा।

    ------------------------ कोट- फिलहाल बारिश के कारण खोदाई नहीं की जा रही है। नवंबर के प्रथम सप्ताह से खोदाई शुरू की जाएगी। जून 2021 तक परियोजना को पूरा किया जाना है।

    डीएन राम,महाप्रबंधक, गेल इंडिया लिमिटेड