Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किशनगंज पहुंची NIA की टीम, 2 लोगों को थाने में बुलाकर कर रही पूछताछ; PFI से जुड़ा है मामला

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 09:47 PM (IST)

    एनआईए की टीम सितंबर में गिरफ्तार पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी से जुड़े मामले में फिर किशनगंज पहुंची है। टीम सदर थाना में दो व्यक्तियो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। सितंबर माह में पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के किशनगंज से हुई गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एनआईए की टीम फिर किशनगंज पहुंची है। उसी मामले में टीम ने दो व्यक्तियों को नोटिस देकर सदर थाना बुलाने के बाद दोनों से पूछताछ कर रही है।

    जानकारी के अनुसार पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी की किशनगंज से एनआईए की गिरफ्तारी के बाद से ही मामले में जांच तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार दोनों व्यक्तियों को पूर्व में पूछताछ के लिए एनआईए ने अपने दफ्तर में बुलाया था। लेकिन दोनों व्यक्ति नहीं जाने पर एनआईए की टीम किशनगंज पहुंचकर पहले उन्हें अंडर सेक्शन 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस तामिला कर सदर थाना में पूछताछ के लिए बुलाया।

    सदर थाने में दिल्ली से एनआईए की दो सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो एनआईए टीम के द्वारा फुलवारी शरीफ मामले में ही दोनों से पूछताछ की जा रही है।

    दरअसल किशनगंज से गिरफ्तार पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर टीम फिर से किशनगंज पहुंची है।

    एनआईए टीम में आइपीएस स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। जिस कक्ष में टीम सदर थाना में पूछताछ कर रही है उसमें किसी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

    सूत्र बताते हैं कि जिन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है उनके दोनों के गिरफ्तार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब से घनिष्ठ संबंध था, जिस वजह से दो टीम पूछताछ कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि पीएफआई का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यहां एक निजी स्कूल में शिक्षक बनकर रह रहा था। यहां पहुंची टीम ने उसे गिरफ्तार किया था।