Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections: बिहार की इस सीट पर BJP लगा रही पूरा जोर! जीत को लेकर बनाई अलग स्ट्रेटजी, मिशन पर लगे नेता

Bihar Political News भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक लक्ष्य तय किया है। पार्टी ने 400 सीटें जीतने का टार्गेट सेट किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में कार्यकर्ता भी जुट गए हैं। इस नई रणनीति से पार्टी सभी दलों को भारी नुकसान पहुंचाएगी। किशनगंज में इसको लेकर बैठक हुई। इस बैठक में कई तरह की रणनीति सेट की गई।

By Sanjay Mishra Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 14 Mar 2024 03:03 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2024 03:03 PM (IST)
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राटन चौधरी। फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी, किशनगंज। Bihar Politics भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज लोकसभा (Kishanganj Lok Sabha Seat) चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, जिला प्रभारी ज्योति कुमार सोनू ने दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

loksabha election banner

लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का पूर्ण रूप से गठन किया जाना और चुनाव संबंधित कार्य के साथ कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व की जानकारी दिए गए।

बुथ स्तर तक कार्य को संपन्न करवाना जरूरी

चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य ईमानदारी पूर्वक अपना बहुमूल्य समय देकर आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना है। सभी विधानसभा में बैठक कर निर्धारित समय के अंदर कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर तक कार्य को संपन्न करवाना जरूरी है।

चुनाव संबंधित कार्यों की जानकारी

लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए चुनाव संबंधित कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं को दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की गारंटी को नए भारत की पहचान और लाभार्थी संपर्क अभियान द्वारा जनता तक योजनाओं लाभ की जानकारी देना भी है।

इस दौरान मुख्य रूप से मनीष सिन्हा, बिजली सिंह, कौशल ज्ञा, पंकज कुमार साहा, नारायण चौधरी, सुबोध माहेश्वरी, टार्जन दास, मुकेश हेमब्रम,मंटु प्रजापति,जय प्रकाश यादव, गौरव गुप्ता, राजीव रंजन, सरजु राय, बिनोद मंडल , श्यामल दास, संजय पासवान, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

RJD की चाल को फेल करने में जुटे नीतीश कुमार, इन दो दिग्गजों को दे दी बड़ी जिम्मेदारी; ये है पूरा प्लान

Munger News: मुंगेर में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, बगीचे में शव मिलने के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.