Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अनुमोदन समिति की बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 08:42 PM (IST)

    अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनुमोदन समिति की बैठक हुई।

    Hero Image
    अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अनुमोदन समिति की बैठक

    संवाद सहयोगी, किशनगंज : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनुमोदन समिति की बैठक हुई। इसमें अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक एए फैजी, सहायक निदेशक अबरार अहमद खान, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम के प्रबंध निदेशक मोईजुद्दीन, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खुर्शीद अख्तर सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमोदन समिति की बैठक में किशनगंज जिला अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन डेरामारी-मोजाबारी में प्रस्तावित मार्केटिग कंप्लेक्स सह लायब्रेरी निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके लिए भवन निर्माण निगम द्वारा 8.20 करोड़ का डीपीआर समर्पित किया गया है। डेरामारी मोजाबारी में ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की पांच एकड़ जमीन पर 54 करोड़ रुपए की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में लाइब्रेरी का भी प्रस्ताव है। लेकिन मार्केटिग कंप्लेक्स सह लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव से लाइब्रेरी को हटा दिया गया है। अनुमोदन समिति द्वारा डेरामारी मोजाबारी में जीप्लस टू मार्केटिग कंप्लेक्स निर्माण का अनुमोदन किया गया है। भवन निर्माण निगम से अब संशोधित जीप्लस टू मार्केटिग कंप्लेक्स निर्माण का प्राक्कलन समर्पित करने को कहा गया है।

    बैठक के उपरांत अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव सह पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में वक्फ संपत्तियों का संपूर्ण विकास हो रहा है। अभी किशनगंज जिले में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 डेरामारी मोजाबारी में पांच एकड़ जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की एक एकड़ जमीन पर लगभग दस करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। इसके साथ ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 डेरामारी मोजाबारी की जमीन पर जीप्लस टू मार्केटिग कंप्लेक्स निर्माण का अनुमोदन किया गया है। आगे भी जिले में वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।