Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंज में शुरुआती बारिश में धंसी सड़क, बाल-बाल बची स्कॉर्पियो; गुणवत्ता पर उठे सवाल

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 07:14 PM (IST)

    किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में मानसून की पहली बारिश के कारण एक सड़क का 10 फीट हिस्सा कट गया जिससे यातायात बाधित हो गया। एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई पर यात्री बच गए। स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क की मरम्मत की जा रही है।

    Hero Image
    तेज बारिश में कोचाधामन में 10 फीट तक कटा सड़क। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)। जिला में मानसून की पहली बारिश में शनिवार देर रात कोचाधामन प्रखंड स्थित डीवी 50 मौलाना असरारुल हक कासमी मार्ग सराय के समीप करीब 10 फीट कट गया।

    इस दौरान सड़क पर से गुजर रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी सड़क के कटे हिस्से में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। लैंड स्लाइडिंग की तरह हुई सड़क कटाव की घटना में गाड़ी पर सवार लोग बाल-बाल बचे।

    बताते चलें कि यह सड़क प्रखंड के लाइफ लाइन कहा जाता है। इस सड़क के सराय के पास कट जाने से रविवार की दोपहर तक आवागमन बाधित रहा।

    घटना की सूचना पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के कटे हिस्से का मरम्मत कराया गया। घटनास्थल पर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, गैस पाइपलाइन के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।

    स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पांडव कुमार राजवंशी ने बताया कि एक माह पूर्व इसी जगह पर गैस पाइपलाइन को सड़क के नीचे से होल कर के आर-पार किया गया था।

    इसके बाद इसकी मरम्मती ठीक से नहीं किया गया था। बता दें कि 44 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग दो अरब की लागत से पूरा किया गया है और इसकी आधारशिला साल 2019 में रखी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के बाद पानी के दबाव में सड़क कट जाने से स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन और विभाग के प्रति नाराजगी का इजहार किया। बताते चलें कि यह सड़क पूर्व में वर्ष 2022 के छह जून और नौ जून को भी बारिश के समय भी कटा था।

    उस समय भी सड़क के नीचे से गैस पाइप लाइन ले जाने के कारण कटाव की घटना हुई थी। लोगों ने सड़क के गुणवत्ता और विभाग के कामकाज पर सवाल उठाने लगे हैं।

    लोगों का कहना है कि पहली बारिश में ही सड़क का यह हाल है तो अभी पूरा बरसात बाकी है।