'पैगंबर साहब ने कहा है...', प्रशांत किशोर ने मुसलमानों से कर दी बड़ी अपील; लालू के लालटेन पर भी बोले
किशनगंज में जनसुराज सभा में प्रशांत किशोर ने भाजपा जदयू और राजद पर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के पास शिक्षा और रोजगार के लिए कोई विजन नहीं है। किशोर ने 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया।

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। जिस काम को अपने रहनुमाओं की समझ न हो, उसके ऊपर जालिम हुक्मरानों को मुस्सलत कर दिया जाता है। ये बातें हम नहीं, बल्कि पैगंबर साहब ने कही है। अपने नबी की बातों को गौर करें एवं अपने बच्चों की शिक्षा-रोजगार एवं भविष्य को लेकर आगे आएं।
उक्त बातें मंगलवार को रसल हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसुराज द्वारा आयोजित बिहार बदलाव सभा में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कही।
उन्होंने भाजपा, जदयू और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सत्तापक्ष एवं विपक्ष डर की राजनीति कर रहा है। भाजपा एवं जदयू वाले राजद सहित महागठबंधन का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं। राजद भी भाजपा-जदयू का डर दिखाकर उसे सत्तापक्ष से बेदखल कर गद्दी के लिए वोट मांग रहा है।
पीके ने आगे कहा, बिहार में शिक्षा और रोजगार को लेकर इनके पास कोई विजन नहीं है। ऐसे में डरने की बजाय अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर वोट करने की जिम्मेदारी हमारी और बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने जनता के बीच वादा किया कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को दो हजार रुपये मासिक पेंशन और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने मोदी को मंदिर के नाम पर वोट दिया, मंदिर बन गया। अनाज के नाम पर वोट मांगा, अनाज मिल गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी। प्रधानमंत्री बिहार के लोगों से वोट लेकर एवं देशभर से पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने कभी अपने बच्चे के भविष्य के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए वे गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी करा रहे हैं। आपको वहां ले जाने के लिए ट्रेन दे रहे हैं, लेकिन पलायन रोकने के लिए फैक्ट्री नहीं दे रहे। यदि ऐसा हो गया तो गुजरात जाकर कौन मजदूरी करेगा, इसलिए आप को सिर्फ प्रवासी मजदूर बनाकर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि लालू के लालटेन में तेल डालने से भी अब कुछ नहीं होने वाला है। ऐसे में एक ही विकल्प है कि जनसुराज के विजन के साथ चलें। यदि हमारी सरकार बनी तो बिहार में रोजगार के अवसर उत्पन्न कर पलायन रोकना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि आज हम आपके बीच लोगों को जागरूक करने आए हैं। आपलोगों के अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। हमें इससे संतुष्ट नहीं होना चाहिए कि हमें पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है। जनता यह नहीं सोचती है कि आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।