'छठ के बाद...', बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने खेला बड़ा दांव; नए बयान से चढ़ा सियासी पारा
प्रशांत किशोर ने छातापुर में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने मंदिर और जाति के नाम पर वोट दिया लेकिन अपने बच्चों के भविष्य के लिए नहीं। उन्होंने लोगों को जागरूक करने और शिक्षा व रोजगार के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि छठ के बाद सुपौल के युवाओं को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को छातापुर प्रखंड के महदीपुर मेला मैदान में सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया।
पीएम मोदी अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।