चोर-पुलिस के खेल में भारी पड़ गए दरोगा जी... दिनदहाड़े 2 लाख ले भागा उचक्का, 3 घंटे में पुलिस ने पैसे किए बरामद
Bihar News बिहार के किशनगंज में दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से चोर ने दो लाख रुपए उड़ा लिया जिसके बाद पुलिस भी तुरंत रेस हो गई। तमाम जांच के बाद पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज में छापेमारी कर दो लाख रुपए बरामद कर लिया है।

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)। Bihar News बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बाजार से एक बाइक की डिक्की से बदमाशों ने दो लाख रुपये उड़ा लिया। पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा में छापेमारी कर रुपये बरामद कर लिया। जबकि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के निशन्द्रा गांव के मु. मोजिबुर रहमान ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक विशनपुर से रुपये निकालने पहुंचे थे। चेक से दो लाख रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिए और मेडिकल दुकान पर दवाई लेने लगे। जब वो दवाई लेकर लौटे तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी और पैसे वाला झोला डिक्की से गायब था।
एसपी ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, विशनपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, किशनगंज थाना के बैजू कुमार, तकनीकी शाखा के प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार व राजा बाबू शामिल थे। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर सीसीटीवी को खंगाला गया। जिस आधार पर घटना में शामिल बदमाशों की पहचान हुई।
जांच के क्रम में पाया गया कि कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी कृष्णदेव यादव उर्फ बहरा का पुत्र भरत यादव ने घटना को अंजाम दिया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त के घर पर छापेमारी की गई। उसके घर से डिक्की से चोरी की गई दो लाख की राशि बरामद की गई। एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर राशि बरामद कर लिया।
तीन घंटे के अंदर चोरी का उद्भेदन
किशनगंज जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो लाख रुपए की चोरी की घटना का उद्भेदन किशनगंज पुलिस ने कर लिया है। घटना महज तीन घंटे के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया है। चोरी की घटना में कार्रवाई करते हुये 3 घंटे के अन्दर कांड का उद्धभेदन तथा 12 घंटे के अन्दर चोरी कि गई राशि दो लाख रुपए बरामद किया है। शुक्रवार को मोहम्मद मोजिबुर रहमान ने पुलिस को यह बताया था की बिशनपुर एसबीआई बैंक से दो लाख रुपये निकालने के लिए आया था। चेक के माध्यम से 2 लाख रुपया निकाल कर रुपए को बाइक की डिक्की में रखकर मेडिकल दुकान से दवाई लेने लगा। जब वह दवाई लेकर आया तो देखा की बाइक की दुक्की खुली हुई थी और रुपए भी गायब थे।
बिशनपुर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एसडीपीओ -1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन,तकनीकी अनुसंधान,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की गई जिसमें जांच के क्रम में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते कटिहार जिले के नया टोला जुराबगंज कोढ़ा एक आरोपी के घर से 2 लाख रूपया बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।टीम में एसडीपीओ 1 गौतम कुमार,अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, अवर निरीक्षक बैजू प्रसाद, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार,कन्हैया कुमार, कांस्टेबल राजा बाबू शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।