Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चीनी नागरिकों की घुसपैठ, बीते चार दिनों में दो घुसपैठिए गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 11:35 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में विदेशी नागरिकों की घुसपैठ बढ़त रही है। बीते चार दिनों में दो चीनी नागरिकों को किशनगंज से सटे बंगाल स्थित पानीटंकी एसएसबी 41वीं बटालियन ने दबोचा है। इस वर्ष में तीन चीनी नागरिकों को पानीटंकी सीमा पर एसएसबी द्वारा पकड़ा गया है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से घुसपैठ रोकना एसएसबी के लिए चुनौतीपूर्ण है।

    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चीनी नागरिकों की अवैध घुसपैठ। (फाइल फोटो)

    शैलेश, किशनगंज। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में विदेशी नागरिकों की घुसपैठ बढ़त रही है। हाल के दिनों चीनी नागरिकों की अवैध तरीके से घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। चीनी नागरिक किस उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में अवैध प्रवेश कर रहे हैं, यह भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक बड़ा सवाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते चार दिनों में दो चीनी नागरिकों को किशनगंज से सटे बंगाल स्थित पानीटंकी एसएसबी 41वीं बटालियन ने दबोचा है। इस वर्ष में तीन चीनी नागरिकों को पानीटंकी सीमा पर एसएसबी द्वारा पकड़ा गया है।

    भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से घुसपैठ रोकना एसएसबी के लिए चुनौतीपूर्ण है। इसके बावजूद सीमा पर तैनात एसएसबी सड़क मार्ग से भारत में प्रवेश कर रहे ऐसे घुसपैठियों को पकड़कर उसके मनसूबे पर पानी फेर रहे है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि खुली सीमा से ऐसे घुसपैठिए प्रवेश नहीं करते हो।

    किशनगंज जिला और इससे सटे बंगाल के इलाके में नेपाल से लगातार घुसपैठ का मामला सामने आते रहता है। किशनगंज जिला में एसएसबी की तीन बटालियन सीमा सुरक्षा में जुटी हुई है। इनमें एसएसबी 12वीं बटालियन, एसएसबी 19वीं बटालियन और एसएसबी 41वीं बटालियन शामिल हैं।

    दो सालों में 23 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

    पिछले दो वर्षों में किशनगंज सहित बंगाल की सीमा पर तैनात एसएसबी ने 23 विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से सीमा क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे अधिक एसएसबी 41वीं बटालियन किशनगंज से सटे पानीटंकी सीमा पर कार्रवाई हुई है।

    पूछताछ में गुमराह करते हैं पकड़े गए चीनी

    विदेशी नागरिक पूछताछ में भ्रमित करते रहते हैं। कभी घूमने के दौरान भटककर भारत में प्रवेश करने तो कभी गलत दस्तावेज दिखाकर भारतीय होने का दावा करते रहते हैं।

    इस संबंध में बंगाल स्थित खोरोबारी थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ऐसे विदेशी नागरिक कुछ जानकारी नहीं देते हैं। पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया जाता है।

    अक्सर अलग-अलग बातें बताते रहते है। विदेश मंत्रालय से ऐसे विदेशी घुसपैठियों की जांच की जाती है और फिर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

    फर्जी दस्तावेज बनाकर भारतीय होने का करते हैं दावा

    दो दिन पूर्व एक चीनी नागरिक नेपाल का वीजा लेकर भारत में घुस आया था। वहीं, तीन दिन पहले भी भारत का फर्जी पासपोर्ट दिखाकर नेपाल से भारत आ रहे चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। बीते जुलाई में पकड़ा गया चीनी नेपाली नागरिक होने का दावा कर भारत में प्रवेश करते पकड़ा गया था।

    पानीटंकी सीमा पर पकड़े गए 20 विदेशी

    एसएसबी 41वीं बटालियन ने पानीटंकी सीमा पर वर्ष 2022 और 2023 में 20 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। 2022 में सात और 2023 में अब तक 13 विदेशी नागरिक पकड़े गए हैं। इनमें चीन के तीन, बांग्लादेश के 13, संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन और न्यूजीलैंड का एक नागरिक शामिल हैं।

    भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी बार्डर इंटरेक्शन टीम के द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। विदेशी नागरिक पूछताछ में कुछ बताते नहीं हैं। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाता है।

    योगेश सिंह, एसएसबी कमांडेंट, 41वीं बटालियन

    यह भी पढ़ें: Bihar News : शिक्षा विभाग में KK Pathak का एक और इफेक्ट, हजारों शिकायतों पर बिहार सरकार ने लिया एक्शन

    भारत में घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया, नेपाल बॉर्डर पर SSB ने किया गिरफ्तार; फर्जी भारतीय पासपोर्ट बरामद