Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी घुसपैठिया ने बिहार में खरीदी जमीन, खोले बैंक खाते... बंगाल में फर्जी तरीके से बनाया आधार कार्ड

    Bihar News बिहार के किशनगंज में 14 संदिग्ध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठिया के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वह तीन वर्ष से बिहार में रहकर बैंक खाते खुलवाने के साथ जमीन तक खरीद ली है। उसके पास से आधार कार्ड पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। बंगलादेशी नागरिक ने बंगाल में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाया।

    By Shailesh Bharti Edited By: Alok Shahi Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:07 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: बिहार के किशनगंज में 14 संदिग्ध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठिया ने चौंकाने वाली जानकारी दी है।

    संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज)। Bihar News बिहार के किशनगंज में एक दिन पहले भारत-नेपाल सीमा के समीप गिरफ्तार बंगलादेशी घुसपैठिया की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। तीन साल से बिहार-बंगाल में रहकर बैंक खाता खुलवाने के साथ घुसपैठिया ने जमीन तक खरीद ली। अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को बांग्लादेशी अरुण कांत राय को सीमा पर एसएसबी के जवानों द्वारा पकड़ा गया। उसके पास से आधार कार्ड, भारतीय पैन कार्ड के अलावा बंधन बैंक का पासबुक भी बरामद हुआ था। वह पिछले तीन वर्षों से पानीटंकी इलाके के गोरसिंग गांव के ही भावेश बर्मन के घर में रह रहा था।

    सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार बंगलादेशी नागरिक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह तीन वर्षों से यहां रह रहा था। एजेंट के माध्यम से आधार कार्ड बंगाल में बनवाए थे। यह भी बताया कि उसने जमीन भी खरीद की है। खोरीबारी पुलिस जिस भावेश बर्मन के यहां बंगलादेशी नागरिक रह रहा था उसके संबंध में भी जानकारी ले रही है। आधार, पैन, पासबुक व तीन सालों के भीतर उसने जमीन कैसे खरीदी इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है गिरोह

    सीमावर्ती इलाके में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के होने की बात सामने आ रही है। बीते दिन पकड़े गये बंगलादेशी ने बताया कि वह तीन साल से बंगाल में ही रह रहा है। उल्लेखनीय है कि नेपाल से सटे प्रखंड के जियापोखर थाना क्षेत्र के गिल्हाबाड़ी में दो माह पूर्व एक फर्जी आधार कार्ड बनाने के रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया था। जिसमें एक स्थानीय युवक असराफुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि दो आरोपित पंकज और साधन नेपाल भाग गए। दोनों यहां आकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने का कार्य कर रहे थे।

    एसएसबी का काम सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकना है। एसएसबी उसी में जुटी हुई है पूरी तहकीकात व रैकेट का खुलासा पुलिस को करना है। केसी सिंह, डीआईजी, एसएसबी रानीडांगा हेडक्वार्टर

    बंगलादेशी नागरिक से पूछताछ में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए है। इसकी पड़ताल वे स्वयं कर रहे है। किस तरह आधार, पैन, बैंक खाता व जमीन की खरीदगी की गई। तह तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है। अभिजीत विश्वास, एसएचओ, खोरीबारी

    यह भी पढ़ें : Bihar News: किशनगंज में 14 संदिग्ध दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार... तीन वर्ष से भारत में रहकर फर्जी तरीके से बनाया आधार, पैन व मतदाता पहचान पत्र