Bihar News: किशनगंज में 14 संदिग्ध दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार... तीन वर्ष से भारत में रहकर फर्जी तरीके से बनाया आधार, पैन व मतदाता पहचान पत्र
Bihar News बिहार के किशनगंज में 14 संदिग्ध दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया गया है। वह तीन वर्ष से भारत में रह रहा था। उसके पास से आधार कार्ड पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। उसने भारत में फर्जी तरीके से आधार पैन व मतदाता पहचान पत्र बनवाया है।
संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज)। Bihar News भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पानी टंकी सी कंपनी एसएसबी बटालियन ने सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारतीय पहचान पत्र और अन्य 14 संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इससे उसके भारत में अवैध रूप से बसने की साजिश का पता चलता है।
एसएसबी पानी टंकी के उपनिरीक्षक सुशील कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम को बार्डर पीलर संख्या 89/4 से लगभग 650 मीटर भारत की ओर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने पहले अपना नाम अर्घो बर्मन बताया। जांच में उसका वास्तविक नाम अरुण कांति राय मिला। वह लालमोनिरहाट जिला (बांग्लादेश) का निवासी है।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की प्रतियां, बैंक पासबुक, भूमि दस्तावेज़ और मोबाइल फोन सहित कुल 14 संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। इनमें से कई दस्तावेज भाबेश बर्मन नामक व्यक्ति और उसके स्वजन के नाम पर जारी है। पूछताछ में अरुण कांति राय ने स्वीकार किया कि वह दो से तीन वर्ष पूर्व अवैध रूप से भारत आया था और भावेश बर्मन नामक व्यक्ति ने उसे यहां रहने में मदद की।
बाद में उसने उन्हीं के पहचान प्रमाणों का उपयोग कर फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार कराने की बात स्वीकार की। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक दस्तावेज़ीकरण एवं चिकित्सीय परीक्षण के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाही के लिए खोरीबाड़ी थाना को सौंपा गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामले में किन लोगों की संलिप्तता है। पूर्व में भी फर्जी आधार कार्ड के साथ लोग पकड़े जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।