Railway News: हादसे वाली ट्रेन में किशनगंज स्टेशन के लिए सवार थे 58 यात्री, मिली जानकारी तो रेलवे ने लिया अहम फैसला
बेंगलुरु से कामख्या जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के कटक में दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें किशनगंज के लिए 58 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। ओडिशा के कटक के पास हुए हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और जानकारी के लिए रेलवे अलर्ट है।

रेलवे ने लिया यह फैसला
कई यात्रियों के नहीं लग रहे थे कॉल
-
बताया जाता है कि कई यात्री ईद पर्व मनाने भी इसी ट्रेन से किशनगंज के लिए सफर कर रहे थे और सोमवार को घर में ईद मनाने वाले थे। -
रेलवे के अनुसार, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए 58 यात्रियों ने टिकट आरक्षित करवाया था। कुछ लोग घटना के बाद से ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर हेल्प डेस्क से जानकारी ले रहे थे। -
वहीं जिले के अलग अलग इलाकों से रविवार को 20 से ज्यादा कॉल आ चुके थे। हेल्प डेस्क में मौजूद कर्मी के पास ट्रेन में आरक्षित सीटों की पूरी लिस्ट थी। -
अपने स्वजन का हाल जानने स्टेशन पहुंचे लोग पहले तो घबराए हुए थे। कईयों के फोन भी नहीं लग रहे थे। लेकिन जब उन्हें यह पता चला की वे सुरक्षित हैं। -
इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं घटना के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस भी स्टेशन में सतर्कता बरत रहे थे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।