Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: हादसे वाली ट्रेन में किशनगंज स्टेशन के लिए सवार थे 58 यात्री, मिली जानकारी तो रेलवे ने लिया अहम फैसला

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:34 PM (IST)

    बेंगलुरु से कामख्या जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के कटक में दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें किशनगंज के लिए 58 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। ओडिशा के कटक के पास हुए हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और जानकारी के लिए रेलवे अलर्ट है।

    Hero Image
    हादसे वाली ट्रेन में किशनगंज स्टेशन के लिए सवार थे 58 यात्री

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। हादसे का शिकार हुए बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस ट्रेन में बेंगलुरु से किशनगंज रेलवे स्टेशन तक 58 यात्रियों का टिकट आरक्षित था।

    ओडिशा के कटक के समीप मंगुली पैसेंजर हाल्ट के पास रविवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद से किशनगंज रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क लगाया गया था।

    दुर्घटना ग्रस्त 12551 बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन में सोमवार की अहले सुबह चार बजे पहुंचती।

    वहीं बेंगलुरु से किशनगंज तक सफर करने वाले 58 यात्रियों का आरक्षण टिकट इस ट्रेन में आरक्षित था लेकिन इसके अलावा और भी किशनगंज के यात्री होने की संभावना बताई जा रही है।

    रेलवे ने लिया यह फैसला

    घटना के कुछ घंटे बाद ही किशनगंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के बाहर हेल्प डेस्क लगाया गया और किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया।

    रेलवे के वरीय टिकट निरीक्षक गोपाल झा, वरीय टिकट निरीक्षक विभा विवेक, वरीय टिकट निरीक्षक दीपक कुमार व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

    वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन साप्ताहिक है जो प्रत्येक सोमवार की सुबह 4:00 बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचती है और इस ट्रेन में बेंगलुरु से बड़ी तादाद में यात्री किशनगंज रेलवे स्टेशन तक सफर करता है।

    यह ट्रेन बैंगलोर से सीधे किशनगंज के रास्ते कामाख्या तक जाने के कारण किशनगंज के साथ-साथ आसपास क्षेत्र और बंगाल के यात्री भी इस ट्रेन में सफर कर किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

    फिर यहां से अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते हैं। दुर्घटनाग्रस्त बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन में पहुंचने का समय सोमवार सुबह चार बजकर पांच मिनट है।

    जिस कारण इसमें किशनगंज जिले के अलावे आसपास के क्षेत्रों के कई यात्री भी सफर करते हैं। काम के लिए दूसरे प्रदेश जाने वाले लोग भी इसी ट्रेन से वापस लौटते हैं।  इसे लेकर कई लोग फोन से व स्टेशन पहुंचकर अपने रिश्तेदारों का हाल चाल लेते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई यात्रियों के नहीं लग रहे थे कॉल

    • बताया जाता है कि कई यात्री ईद पर्व मनाने भी इसी ट्रेन से किशनगंज के लिए सफर कर रहे थे और सोमवार को घर में ईद मनाने वाले थे।
    • रेलवे के अनुसार, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए 58 यात्रियों ने टिकट आरक्षित करवाया था। कुछ लोग घटना के बाद से ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर हेल्प डेस्क से जानकारी ले रहे थे।
    • वहीं जिले के अलग अलग इलाकों से रविवार को 20 से ज्यादा कॉल आ चुके थे। हेल्प डेस्क में मौजूद कर्मी के पास ट्रेन में आरक्षित सीटों की पूरी लिस्ट थी।
    • अपने स्वजन का हाल जानने स्टेशन पहुंचे लोग पहले तो घबराए हुए थे। कईयों के फोन भी नहीं लग रहे थे। लेकिन जब उन्हें यह पता चला की वे सुरक्षित हैं।
    • इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं घटना के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस भी स्टेशन में सतर्कता बरत रहे थे।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha Train Accident: 'जोर से हुआ धमाका; फिर निकलने लगा धुआं', हादसे के वक्त डरे सहमे यात्री ने बताई आपबीती

    ओडिशा रेल हादसे के कारण रिलीफ ट्रेन के तौर पर चलेगी संपर्क क्रांति, नीलांचल और नंदन कानन लेट