Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इधर चाचा-भतीजा प्रचार में व्यस्त, उधर पारस गुट के सांसद ने थाम लिया RJD का हाथ; तेजस्वी की आई प्रतिक्रिया

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 12:17 PM (IST)

    Bihar Political News दूसरे चरण के चुनाव से पहले रालोजपा सांसद महबूब अली कैसर ने राजद का हाथ थाम लिया है। वह टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। उनके राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान को बचाने वाली शक्तियां एक साथ आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार से इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

    Hero Image
    खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर राजद में शामिल

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi कांग्रेस से निकल कर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) होते हुए वरिष्ठ और खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर रविवार को राजद (RJD) में शामिल हो गए है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महबूब को पार्टी की सदस्यता प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने वाले शक्तियां एकजुट हो रही हैं। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि बिहार से इस चुनाव चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

    2014 और 2019 में लोजपा ने बनाया था उम्मीदवार

    खगड़िया के निवर्तमान सांसद कैसर ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर 2014 में लोजपा का दामन थामा था और तब लोजपा ने उन्हें खगड़िया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। कैसर ने 2014 का चुनाव भी जीता और 2019 का भी, लेकिन 2024 में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उन्हें बेटिकट कर दिया।

    इसके बाद कैसर राजद में शामिल हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनतंत्र की रक्षा के लिए वे राजद में शामिल हुए हैं। वे पूर्व में भी लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के साथ काम कर चुके हैं। वहीं मिलन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला।

    महबूब अली कैसर के राजद में आने से देश में एक संदेश गया- तेजस्वी यादव

    उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई, ईडी, आयकर के साथ ही मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान और चुनावी बॉन्ड न हो तो भाजपा सौ सीट भी नहीं जीत पाएगी।

    उन्होंने कहा ये संविधान खत्म करने वाले लोग हैं, लेकिन इनके मनसूबे कभी साकार नहीं होंगे। संविधान को बचाने वाले तमाम शक्तियां एकजुट हो रही हैं। महबूब अली कैसर के राजद में आने से देश में एक संदेश गया है।

    प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को दो-दो रैली से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये डर हुए हैं और इसी डर में दो-दो रैलियां कर रहे हैं। महागठबंधन से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

    यह वे पहले भी कह चुके हैं और बार-बार कह रहे हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में देश भर में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। मिलन समारोह में पार्टी नेता अब्दुलबारी सिद्दिकी, श्याम रजक, चितरंजन गगन, एजाज अहमद समेत दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : इन छह सीटों पर कौन होगा उम्मीदवार? आज हो जाएगा फाइनल, सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी कांग्रेस की बैठक

    Nitish Kumar : 'ई बतवा तो आप...' नीतीश ने संजय झा से इशारों में क्या कहा? 20 मिनट के भाषण में 10 बार हंसे सीएम