Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को मिली बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने किया बरी

    Updated: Mon, 05 May 2025 11:45 PM (IST)

    Bihar Politics पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए बरी। खगड़िया कोर्ट ने सुनाया फैसला। 2015 के विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का था आरोप। अभियोजन पक्ष नहीं पेश कर सका कोई सबूत। पप्पू यादव ने पहलगाम हमले पर दुख जताया और सरकार से पीओके पर कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को खगड़िया के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) के न्यायालय में उपस्थित हुए।

    उनके विरुद्ध चल रहे एक दशक पुराने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फैसला सुनाया गया। उन्हें बरी कर दिया गया।

    अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मामले में उनके विरुद्ध कोई साक्ष्य व गवाह प्रस्तुत नहीं कर सके। सांसद पप्पू यादव की ओर से अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा की अनुपस्थिति में उनके जूनियर अधिवक्ता रौशन कुमार सोमवार को कार्रवाई में शामिल हुए।

    उन्होंने बताया कि मामला 2015 का था। पप्पू यादव व मनोहर यादव पर आरोप था कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनोहर यादव के पक्ष में मथार के दुर्गा मंदिर में चुनाव प्रचार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अभियोजन पक्ष कोई गवाह व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। सभा अनुमति लेकर हुई थी। मामले में कई सुनवाई के बाद सोमवार को फैसला सुनाते हुए सांसद पप्पू यादव व मनोहर यादव को बरी कर दिया गया।

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया

    इधर, न्यायालय परिसर से निकलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया।

    उन्होंने निशाने पर देश के प्रधानमंत्री को भी लिया। कहा, कार्रवाई की जगह बैठकों का ढोंग किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा, पाकिस्तान भारत के सामने केवल भौंक सकता है, कुछ कर नहीं सकता है। पहलगाम हमले के बाद सरकार को सीधी कार्रवाई करते हुए पीओके को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए।

    उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने भी इस मसले पर सरकार का समर्थन किया है, ऐसे में प्रधानमंत्री को अब केवल ठोस कदम उठाने चाहिए।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने संभाल ली कांग्रेस की कमान? बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहिए