Khagaria News: खगड़िया में ई-रिक्शा की कलर कोडिंग शुरू, जान लीजिए नया नियम नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
Khagaria News खगड़िया शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ई-रिक्शा की कलर कोडिंग शुरू की गई है। शुक्रवार को 20 ई-रिक्शा पर लाल रंग की कोडिंग की गई और उनके रूट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किए गए। अब तक सौ से अधिक ई-रिक्शा चालक रजिस्टेशन करा चुके हैं। प्रशासन ने ई-रिक्शा और ऑटो के लिए अलग-अलग रूट और रंग निर्धारित किए हैं।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को बलुआही स्थित यातायात थाना में ई-रिक्शा की कलर कोडिंग का कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर यातायात थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर नीतू पटेल, यातायात मित्र के अध्यक्ष एवं पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, सदस्य मु.. नसीम समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को 20 ई-रिक्शा पर लाल रंग की कोडिंग की गई और उनके रूट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किए गए। अबतक सौ से अधिक ई-रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
-
1 लाल रंग– बलुआही बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, रेलवे स्टेशन, बखरी बस स्टैंड तक। -
2 पीला रंग– बखरी बस स्टैंड से पश्चिम केबिन ढाला, ज्ञानी चौक, मथुरापुर, गांधी चौक, कुतुबपुर, रेलवे स्टेशन उत्तरी भाग तक। -
3 सफेद रंग– पटेल चौक, संसारपुर, कचहरी रोड, सदर अस्पताल, सोनमनकी, रसौंक, परमानंदपुर ढाला तक। -
4 आसमानी रंग– कचहरी रोड, पटेल चौक से राजेंद्र चौक रेलवे पार्किंग तक सीमित संख्या में। पांच. पिंक रंग– महिला चालकों के स्वामित्व वाले ई-रिक्शा, जो सभी रूटों पर चल सकेंगे।
बिना रजिस्ट्रेशन पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
ऑटो के लिए भी नियम लागू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।