Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News: खगड़िया में ई-रिक्शा की कलर कोडिंग शुरू, जान लीजिए नया नियम नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

    Khagaria News खगड़िया शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ई-रिक्शा की कलर कोडिंग शुरू की गई है। शुक्रवार को 20 ई-रिक्शा पर लाल रंग की कोडिंग की गई और उनके रूट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किए गए। अब तक सौ से अधिक ई-रिक्शा चालक रजिस्टेशन करा चुके हैं। प्रशासन ने ई-रिक्शा और ऑटो के लिए अलग-अलग रूट और रंग निर्धारित किए हैं।

    By Chitranjan Sangar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 05 Apr 2025 12:33 PM (IST)
    Hero Image
    खगड़िया में ई-रिक्शा को लेकर बदला नियम (जागरण)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को बलुआही स्थित यातायात थाना में ई-रिक्शा की कलर कोडिंग का कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर यातायात थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर नीतू पटेल, यातायात मित्र के अध्यक्ष एवं पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, सदस्य मु.. नसीम समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को 20 ई-रिक्शा पर लाल रंग की कोडिंग की गई और उनके रूट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किए गए। अबतक सौ से अधिक ई-रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रूट के अनुसार हो रहा है कलर कोडिंग यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रशासन ने ई-रिक्शा और आटो के लिए अलग-अलग रूट और रंग निर्धारित किए हैं।

    • 1 लाल रंग– बलुआही बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, रेलवे स्टेशन, बखरी बस स्टैंड तक।
    • 2 पीला रंग– बखरी बस स्टैंड से पश्चिम केबिन ढाला, ज्ञानी चौक, मथुरापुर, गांधी चौक, कुतुबपुर, रेलवे स्टेशन उत्तरी भाग तक।
    • 3 सफेद रंग– पटेल चौक, संसारपुर, कचहरी रोड, सदर अस्पताल, सोनमनकी, रसौंक, परमानंदपुर ढाला तक।
    • 4  आसमानी रंग– कचहरी रोड, पटेल चौक से राजेंद्र चौक रेलवे पार्किंग तक सीमित संख्या में। पांच. पिंक रंग– महिला चालकों के स्वामित्व वाले ई-रिक्शा, जो सभी रूटों पर चल सकेंगे। 

    बिना रजिस्ट्रेशन पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

    निर्णय लिया गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी ई-रिक्शा या आटो नहीं चलेगा। बिना रजिस्ट्रेशन पकड़े जाने पर यातायात पुलिस वाहन जब्त करेगी और गलत रूट पर चलने पर जुर्माना वसूला जाएगा। 

    ऑटो के लिए भी नियम लागू 

    ऑटो बलुआही बस स्टैंड से यातायात थाना होते हुए केबिन ढाला तक ही चल सकेंगे। एमजी मार्ग, बैंजामिन चौक और राजेंद्र चौक पर पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। यातायात पुलिस ने अप्रैल 2025 तक सभी ई-रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन और कलर कोडिंग पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar School News: गर्मी में बिहार के स्कूलों का समय बदला, अब सुबह इतने बजे लगेगी क्लास, देखें नया टाइम-टेबल

    Bihar School News: ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवर को राहत, शर्त के साथ 1 हफ्ते बच्चों को ले जा सकेंगे स्कूल