जागरण संवाददाता, खगड़िया।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खगड़िया जंक्शन पर लगातार विकास कार्य जारी है। योजना के तहत करोड़ों की राशि से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
खगड़िया जंक्शन के प्लेटफार्म का विस्तार किया गया है। अब यहां 24 कोच वाली ट्रेन प्लेटफार्म से बाहर नहीं होगी।
पांच करोड़ 52 लाख 63 हजार 256 रुपये की राशि से खगड़िया जंक्शन पर 12 मीटर एफओबी का निर्माण और इससे संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।
एफओबी निर्माण के तहत गाडर चढ़ाने को लेकर इस माह के अंत तक या मई प्रथम सप्ताह में ब्लाक लिए जाने की योजना है। मई में एफओबी का कार्य पूर्ण हो सकेगा।
एफओबी निर्माण बाद खगड़िया जंक्शन पर छह स्केलेटर मशीन भी लगाए जाएंगे। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। तीन लिफ्ट खगड़िया जंक्शन पर लगाया जाएगा। वहीं भवन भी आधुनिक बनाया जा रहा है।
पुराने भवन को तोड़ा गया
इसके तहत पुराने भवन को तोड़ा गया है। यात्री शेड, आधुनिक वेटिंग रूम आदि सहित कई कार्य किए जाने हैं। इससे खगड़िया जंक्शन का कायाकल्प होगा और लोगों को बड़े स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधा यहां भी मिल सकेगी।
डीसीएम के अनुसार, अमृत भारत योजना के तहत खगड़िया स्टेशन का विकास कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। वर्तमान में पुराने भवन तोड़े जाने के साथ एफओबी निर्माण कार्य चल रहा है।
एफओबी के लिए गाडर तैयार हो चुका है। जिसे बेस पर चढ़ाना है। जिसे लेकर ब्लाक लेने की आवश्यकता है। जिसकी प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
खगड़िया में ई-रिक्शा की कलर कोडिंग शुरू, जान लीजिए नया नियम नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।