बेलदौर में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, सैकड़ों एकड़ मक्का की फसल तबाह; 100 से अधिक घरों को हुआ नुकसान
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मक्का की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं और कई घर तबाह हो गए हैं। किसानों की कमर टूट गई है क्योंकि गेहूं भी बारिश में नष्ट हो गया है। कृषि विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है और किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई है।

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। शनिवार देर रात बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। तूफान ने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जमकर तबाही मचाते हुए सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल को तबाह कर दिया।
वहीं, लगभग 100 से अधिक फूस, चदरा के घरों को हवा के झोंकों ने उठा कर 200 से 500 मीटर दूर फेंक डाला गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आम और लीची को भी नुकसान
हवा के झोंकों ने मक्का फसल को जड़ से उखाड़ कर नष्ट कर दिया। पचौत, पीरनगरा महिनाथ नगर में भी दर्जनों एकड़ लगी मक्का की फसल तबाह हो गई है। वहीं, फलदार आम, लीची की फसल टूट कर बर्बाद हो गई है।
किसानों में महिनाथ नगर के विनोद पासवान, दिनेश मंडल ने बताया कि 1 सप्ताह के दौरान लगातार दूसरी बार आई आंधी-बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों का मकई फसल बर्बाद हो चुका है।
गेहूं की फसल को भी हुआ नुकसान
वहीं, गेहूं की कटाई कर तैयारी करने के लिए खेतों में या फिर खलिहान में जमा किया गया था, लेकिन मूसलाधार बारिश होने से गेहूं नष्ट हो गया है। वहीं, ईट-भट्ठों पर कच्ची ईंट भी मूसलाधार बारिश के कारण डूब कर बर्बाद हो गई है। दर्जनों किसानों के घर और खेत दोनों तबाही देख किसानों पर दोहरी मार झेलने को विवश कर दिया है।
करें ऑनलाइन आवेदन
बेलदौर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास ने बताया बीते 1 सप्ताह के दौरान आंधी बारिश से हुए फसल क्षति आकलन करने को लेकर संबंधित पंचायतों के किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया है। वैसे प्रभावित किसान सहकारिता विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।