Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Job News: अप्रैल से जून तक बिहार में होंगी बंपर भर्तियां, तैयारी के लिए मैदान में पसीना बहा रहे युवा

    खगड़िया में बिहार पुलिस होमगार्ड और अग्निवीर की बहाली की घोषणा के साथ ही युवाओं में उत्साह का माहौल है। अप्रैल से जून तक होने वाली भर्ती के लिए युवा मैदानों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। होमगार्ड भर्ती 25 अप्रैल से शुरू होगी जिसके लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। बिहार पुलिस भर्ती के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    By Chandan Chouhan Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 12 Apr 2025 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार पुलिस, होमगार्ड और अग्निवीर की बहाली आते ही मैदान में लौटी रौनक

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। करीब 20 हजार बिहार पुलिस, 15 हजार होमगार्ड और अग्निवीर की अप्रैल से जून तक होने वाली बहाली को लेकर जिले के मैदानों में रौनक लौट आई है। हर तरफ युवाओं की भीड़ सुबह से शाम तक मैदानों में नजर आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होमगार्ड भर्ती की शुरुआत

    आगामी 25 अप्रैल से होमगार्ड की बहाली शुरू होनी है, जिसका फार्म भरने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल तक है। वहीं, बिहार पुलिस में बहाली के लिये युवा 18 अप्रैल तक फार्म भर सकते हैं।

    उम्र सीमा में छूट का लाभ

    खगड़िया में 111 सीट होमगार्ड की हैं, जिसको लेकर युवा खास तैयारी में लगे हुए है। वजह यह है कि होमगार्ड में उम्र की सीमा अधिक है, जिनकी उम्र बिहार पुलिस में बहाली को लेकर खत्म हो गई है। वह भी इस फार्म को भर सकते हैं।

    मैदान में युवाओं का कड़ा अभ्यास

    बहाली की प्रक्रिया शुरू होते ही युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के युवा इस मौके को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के बाजार समिति, मथुरापुर, जेएनकेटी और संसारपुर मैदान में इन दिनों युवाओं की कड़ी मेहनत और जोश का गवाह बना हुआ है।

    शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी

    सैकड़ों की संख्या में युवा मैदानों में पसीना बहा रहे है। सुबह से लेकर शाम तक शारीरिक दक्षता की तैयारी करते हुए युवा नजर आते हैं। फिजिकल फिटनेस के विभिन्न परीक्षणों की तैयारी में जुटे हुए हैं।

    इनमें मुख्य रूप से हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, 1600 मीटर दौड़ जैसे शारीरिक अभ्यास शामिल हैं। मैदान में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। जहां युवाओं का जोश, अनुशासन और मेहनत स्पष्ट झलक रही है।

    बेरोजगारी में उम्मीद की किरण

    होमगार्ड की तैयारी करा रहे कोबरा प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंस कुमार, गुरु प्रशिक्षण संस्थान के अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी कविता ने बताया की बिहार में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है।

    ऐसे में सरकार द्वारा जैसे ही होमगार्ड, बिहार पुलिस और अग्निवीर के बहाली की अधिसूचना जारी की गई है।

    इन भर्ती से सभी युवाओं को एक नई उम्मीद की किरण नजर आ रही है। युवा पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शारीरिक परीक्षा में सफल होकर सेवा का अवसर प्राप्त करें।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: भोजपुर जिले में लगेंगे 1225 नए उद्योग, इस सेक्टर के लिए सबसे अधिक आवेदन

    Patna News: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परिणाम घोषित, देखें कितना रहा Cutoff